Reshuffle in Nifty200 Momentum 30 index : अगले हफ़्ते Nifty200 Momentum 30 Index में बड़ा बदलाव होने वाला है,ये बदलाव 30 दिसंबर की क्लोजिंग के साथ लागू होंगे। उम्मीद है कि इसमें 19 स्टॉक्स बदले जाएंगे, जिससे यह बदलाव हाल के सालों में हुए सबसे बड़े बदलावों में से एक होगा। अगले हफ्ते इस इंडेक्स में मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मा और हिंडाल्को जैसी कंपनियां शामिल हो सकती हैं।
