Get App

Stock market News: निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स में अगले हफ्ते होगा बड़ा फेरबदल, जानिए इसका क्या होगा असर

Stock market: एनालिस्ट का अनुमान है कि रीबैलेंसिंग से 16,300 करोड़ के ट्रेड हो सकते हैं। मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, SBI और हिंडाल्को जैसी बड़ी कंपनियों में लगभग 600 करोड़ रुपए का पैसिव इनफ्लो आ सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 9:39 AM
Stock market News: निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स में अगले हफ्ते होगा बड़ा फेरबदल, जानिए इसका क्या होगा असर
Reshuffle in Nifty200 Momentum 30 index : निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स में किसी स्टॉक के वेटेज का निर्धारण फैक्टर-टिल्ट मेथडोलॉजी से होता है, जिसमें फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइज़ेशन को संबंधित स्टॉक के मोमेंटम स्कोर के साथ जोड़ा जाता है

Reshuffle in Nifty200 Momentum 30 index : अगले हफ़्ते Nifty200 Momentum 30 Index में बड़ा बदलाव होने वाला है,ये बदलाव 30 दिसंबर की क्लोजिंग के साथ लागू होंगे। उम्मीद है कि इसमें 19 स्टॉक्स बदले जाएंगे, जिससे यह बदलाव हाल के सालों में हुए सबसे बड़े बदलावों में से एक होगा। अगले हफ्ते इस इंडेक्स में मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मा और हिंडाल्को जैसी कंपनियां शामिल हो सकती हैं।

दूसरी ओर, श्री सीमेंट, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, डिवीज लैबोरेटरीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फिनसर्व को इस इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है।

एनालिस्ट्स का अनुमान है कि इस रीबैलेंसिंग से 16,300 करोड़ रुपए के ट्रेड हो सकते हैं। मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, SBI और हिंडाल्को जैसी बड़ी कंपनियों में लगभग 600 करोड़ रुपए का पैसिव इनफ्लो आ सकता है।

इसके विपरीत स्मार्टकर्मा पर पब्लिश पेरिस्कोप एनालिटिक्स के ब्रायन फ्रीटास के एनालिसिस के मुताबिक, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC लाइफ इंश्योरेंस और ICICI बैंक में से हर एक में 600 करोड़ रुपये से ज़्यादा की पैसिव सेलिंग होने का अनुमान है। ज़्यादातर दूसरे स्टॉक्स में 100 करोड़ रुपये से 550 करोड़ रुपये के बीच इनफ्लो या आउटफ्लो होने का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें