Credit Cards

Delhi Crime Season 2 का ट्रेलर रिलीज, Netflix पर इस दिन होगी रिलीज

रिची मेहता द्वारा निर्देशित बेहद लोकप्रिय 'दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)' 2012 के दिल्ली गैंगरेप की कहानी कहती है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। पहला सीजन बेहद लोकप्रिय हुआ था

अपडेटेड Aug 26, 2022 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
पिछली बार की तरह इस बार भी मुख्य भूमिका में शेफाली शाह नजर आने वाली हैं

ओटीटी प्लेटफॉर्म इस समय सभी भाषाओं में सभी के लिए मनोरंजन का एक प्रमुख साधन बन गया है। Disney+ Hotstar से लेकर Amazon Prime और Netflix तक OTT प्लेटफॉर्म लगभग हर हफ्ते कई रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज ला रही हैं। इस बीच, नेटफ्लिक्स पर बेहद लोकप्रिय कॉप ड्रामा दिल्ली क्राइम सीजन 2 (Delhi Crime Season 2) का भी ऐलान हो चुका है।

रिची मेहता द्वारा निर्देशित बेहद लोकप्रिय 'दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)' 2012 के दिल्ली गैंगरेप की कहानी कहती है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। पहला सीजन बेहद लोकप्रिय हुआ था और उसे सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज के लिए एमी अवार्ड मिला था।

ट्रेलर रिलीज


भारत में रिलीज हुईं सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक 'दिल्ली क्राइम' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शो का सीजन 2 दिल्ली के कुख्यात 'कच्छा-बनियान' गिरोह द्वारा की गई हत्याओं पर आधारित है। वेब सीरीज में शेफाली शाह, रसिका दुगल, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, अनुराग अरोड़ा, यशस्विनी दयामा, सिद्धार्थ भारद्वाज और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सीरीज कल यानी 26 अगस्त को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें- Ghulam Nabi Azad Resigns: कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

जिसने भी दिल्ली क्राइम का पहला सीजन देखा था, उसे दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था। पहला सीजन क्रिटिकली सराहा गया था और जनता ने भी हाथोंहाथ लिया था। कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी इसके खाते में आए थे। अब फाइनली दूसरा सीजन 26 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।

पिछली बार की तरह इस बार भी मुख्य भूमिका में शेफाली शाह नजर आने वाली हैं। ट्रेलर देखकर साफ पता चल रहा है कि इस बार भी दिल्ली क्राइम सीरीज धमाकेदार और सनसनीखेज क्राइम पर आधारित होने वाली है।

'कच्छा-बनियान' गिरोह पर आधारित है फिल्म

'दिल्ली क्राइम' के दूसरे सीजन की कहानी राजधानी में लगातार बुजुर्गों को निशाना बनाने वाले 'कच्छा-बनियान' गिरोह के बारे में हैं। इस गिरोह को बाबरिया गैंग भी कहा जाता था जो रात के समय घरों में घुसकर लूटपाट करने के बाद बेहद बेहरमी से आरी, सरिया और हथोड़े से लोगों की हत्या कर देता था।

एक समय पर इस गिरोह की दिल्ली शहर में बहुत दहशत थी। हालांकि, दिल्ली और अन्य राज्यों की पुलिस ने इस गैंग के बहुत सारे सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था। दिल्ली क्राइम का पहला सीजन साल 2019 में Netflix पर स्ट्रीम किया गया था।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।