पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का शो चाहे देश में हो या फिर विदेश में हर जगह सुनने वालों की भारी भीड़ होती है। वहीं एक लंबे इंतजार के बाद दिलजीत दोसांझ के 'दिल-लुमिनाटी टूर' की शुरुआत देश में हो चुकी है। शनिवार को इस टूर का पहला शो देश की राजधानी दिल्ली में था। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए दिलजीत दोसांझ के इस शो में लोग जमकर झूमे। वहीं इस शो में दिलजीत के बाद जिसने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींचा, वो था 'लेमन मैन'।
सोशल मीडिया पर 'लेमन मैन' के चर्चे
दिलजीत ने शनिवार को दिल्ली में अपने 'दिल-लुमिनाटी टूर' (Dil-Luminati Tour) की धमाकेदार शुरुआत कर दी है। इस कॉन्सर्ट में मंच पर आते ही दिलजीत ने धमाल मचा दिया। उनके परफॉर्मेंस के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। शो के वायरल वीडियो में 'लेमन मैन' (Lemon Man) ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।
सोशल मीडिया पर इस लेमन मैन के भी काफी चर्चा हो रही है। कॉन्सर्ट में मौजूद लोग स्टेज पर 'लेमन मैन' को देखकर हैरान भी हो गए थे। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें नींबू के कॉस्टयूम में एक शख्स 'Lemonade' सॉन्ग पर फीमेल डांसर्स के साथ डांस करता हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा, वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलजीत ने तिरंगे को अपने हाथ में उठाया और देशभक्ति के कई नारे लगाए।
दिलजीत के कॉन्सर्ट में उमड़ी भीड़
दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दिल्ली कॉन्सर्ट के कुछ पोस्ट भी शेयर किए है, जिसमें जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के दर्शकों के भीड़ की तस्वीरें शामिल है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इतिहास, दोसांझवाला नाम दिल्ली में लिखा, खासी मेहनत लगेगी मिटाने में।" आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में दिलजीत दो दिन परफॉर्म करने वाले हैं। शनिवार को 'दिल-लुमिनाटी टूर' का पहला दिन था और रविवार को दूसरा और आखिरी दिन दिल्ली में होगा।
दिलजीत ने उत्तर अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सफल शो के बाद भारत में 10-कॉन्सर्ट टूर की शुरुआत की है। वे हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता जैसे शहरों में भी अपने शो करेंगे। वहीं अगर दिलजीत की फिल्मों की बात करें, तो यह साल उनके लिए काफी सफल रहा।
इस साल दिलजीत 'क्रू' और 'अमर सिंह चमकिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए। वहीं उन्होंने 'कल्कि 2898 AD', 'जिगरा' और आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 3' के लिए गाने भी गाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी एलान किया है कि वे 'बॉर्डर 2' का भी हिस्सा होंगे।