Pathaan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन एक ऐसे फैन भी हैं, जो चाहते हैं कि इसकी रिलीज आगे बढ़ जाए। वैसे भी इन दिनों शाहरूख खान हर जगह सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म पर भी विवाद चल रहा है। इस बीच शाहरूख ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा। इसके जरिए खान ने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। सेशन में एक फैन ने शाहरुख से फिल्म पठान की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की मांग कर डाली। इस पर किंग खान ने जो जवाब दिया, वो जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर शाहरूख के एक फैन ने कहा कि वो 25 जनवरी को शादी कर रहे हैं। ऐसे में शाहररूख खान क्या आप अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा सकते हैं? इस सवाल के जवाब किंग खान ने मजेदार जवाब दिया है।
फैन ने कहा कि वो पठान के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को मिस नहीं करना चाहते हैं। शाहरुख ने फैन को कहा कि तुम शादी 26 को कर लो (रिपब्लिक डे परेड के बाद)। उस दिन छुट्टी भी है। शाहरुख के इस जवाब को देखकर उनके फैंस एक बार फिर से मुरीद हो गए हैं। सोशल मीडिया में हर तरफ किंग खान ही छाए हुए हैं। 15 मिनट के इस इस सेशन में फैंस ने शाहरुख से कई मजेदार सवाल पूछे। जिनका जवाब शाहरुख बेहद अनोखे अंदाज में दिया। एक अन्य फैन ने शाहरुख से कहा कि आप सिनेमाघरों (theatres) में फ्री में पॉपकॉर्न (popcorn) खिलाएं। इस पर किंग खान ने जवाब दिया कि घर से निकलने से पहले पॉपकॉर्न खाकर जाएं। तुम्हें पॉपकॉर्न की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
विवादों में फंसा फिल्म का गाना
बता दें कि फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग विवादों में फंसता नजर आ रहा है। इस गाने पर दीपिका पादुकोण केसरी रंग की बिकनी पहने हुए हैं और शाहरुख खान संग रोमांस करती नजर आ रही हैं। अब तक कई हिंदू संगठन इस गाने पर सवाल खड़े कर चुके हैं। हालांकि फिल्म के निर्देशक या कलाकारों की तरफ से इस पर अब तक कोई भी बयान नहीं आया है।