Farhan Akhtar Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में फरहान अख्तर को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। फरहान अख्तर ने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर, सिंगर और एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। आज फरहान अख्तर अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं। 9 जनवरी 1974 को मशहूर राइटर जावेद अख्तर के घर जन्मे फरहान को बचपन से ही कला और क्रिएटिविटी का जुनून था। फरहान अख्तर ने अपने करियर की शुरूआत निर्देशन से की थी। उनकी पहली फिल्म 'दिल चाहता है' ने बॉलीवुड में नए युग की शुरुआत की इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग, सिंगिंग से लेकर प्रोडक्शन हर क्षेत्र में खुद को साबित किया।
फरहान उन चुनिंदा सितारों में से हैं जिन्होंने हर रोल में कमाल किया है। एक्टर की फिल्म 'रॉक ऑन' और 'भाग मिल्खा भाग' में बेहतरीन अभिनय किया। फरहान अख्तर ने अपने पर्सनल लाइफ में कई उताव-चढ़ाव देखें है। आज एक्टर के जन्मदिन पर जानते है उनकी बेहतरीन फिल्मों और उनकी जिंदगी के कुछ किस्सों के बारे में
फरहान अख्तर की बेहतरीन फिल्में
फरहान अख्तर ने कई डायरेक्शन के बाद एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया, जिसमें वह काफी सफल रहें। फरहान ने अपनी सभी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की है। फरहान ने 'रॉक ऑन' से अपने करियर की शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्टर ने अपने करियर में 'लक बाय चांस', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा', 'भाग मिल्खा भाग', 'दिल धड़कने दो', 'लखनऊ सेंट्रल', 'द स्काई इज पिंक' जैसी कई शानदार फिल्में की, जो आज भी लोगों को पसंद है। बॉलीवुड के अलावा फरहान अख्तर हॉलीवुड की एक फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस' में भी काम कर चुके हैं।
बॉलीवुड के फरहान अख्तर अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। एक्टर ने साल 2000 में हेयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों तक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए। साल 2017 में इनका तलाक हो गया। फरहान अख्तर और अधुना भबानी की दो बेटियां है।
शादी के बाद थेरेपी के लिए गया कपल
इसके बाद एक्टर-डायरेक्टर ने एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर को डेट किया, जिसके बाद साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों अपनी शादी शुदा जिंदगी में काफी खुश है। शादी के बाद कपल ने अपनी शादी शुदा जिंदगी को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया था। रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में शिबानी दांडेकर ने बताया था कि उनकी शादी के दो दिन बाद कपल थेरेपी लेने गए थे। शिबानी दांडेकर ने आगे कहा, हम दोनों ने सगाई के तुरंत बाद कपल थेरेपी लेनी शुरू कर दी थी। हम थेरेपी के कई सेशन लेते थे। यह जिम जाने जैसा है, आपको इसको करते रहना होता है। उन्होंने आगे कहा कई बार ऐसा होता था की अंदर जाने से पहले हमारे पर करने के लिए कोई भी बात नहीं होती थी लेकिन कई बार हमारे पास बहुत सारी बातें होती थी। इस थेरेपी उनकी रिश्ते में बहस को खत्म करने में काफी मदद मिला। शिवानी ने बताया शादी के दो दिन बाद भी वह थेरेपी लेने चले गए थे। उनको देख कर थेरेपिस्ट भी शॉक्ड थे।