Golden Globe Awards 2023 Winners List: राजामौली की RRR के साथ इन फिल्मों ने जीते गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
Golden Globe Awards 2023 Highlights: लॉस एंजेलिस में बुधवार को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया, जहां दुनिया भर से आए फिल्मी सितारों का जमावड़ा नजर आया। यह पल भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व के पलों में से एक रहा। मशहूर फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR ने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है
Golden Globe Awards 2023: मशहूर फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR के Naatu Naatu गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब का अवॉर्ड मिला है
Golden Globe Awards 2023 Winners List: अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में बुधवार को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (80th Golden Globe Awards) का आयोजन किया गया, जहां दुनिया भर से आए फिल्मी सितारों का जमावड़ा नजर आया। यह पल भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व के पलों में से एक रहा, जहां मशहूर फिल्मकार एस. एस. राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर (RRR)’ ने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। गोल्डन ग्लोब के इस अवॉर्ड फंक्शन में 'RRR' के सुपरहिट गाने 'नाटू नाटू (Naatu Naatu)' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया।
हालांकि, इस सुपरहिट फिल्म को सर्वश्रेष्ठ ‘पिक्चर नॉन इंग्लिश’ कैटेगरी में अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985’ ने मात दे दी। तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी (MM Keeravaani) हैं। जबकि इसको आवाज काल भैरव (Kaala Bhairava) और राहुल सिप्लिगुंज (Rahul Sipligunj) ने दी है। कीरावानी ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए राजामौली का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा, ‘पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसका हकदार किसी और को बताना एक पुरानी प्रथा रही है। मैंने सोचा कि मुझे जब पुरस्कार मिलेगा तो मैं ऐसा नहीं करूंगा लेकिन माफी चाहता हूं कि मैं वहीं प्रथा दोहराने जा रहा हूं, क्योंकि मैं सच में ऐसा मानता हूं।’
कीरावनी ने आगे कहा, ‘यह पुरस्कार मेरे भाई और फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली के नजरिए को समर्पित है। मेरे काम पर निरंतर भरोसा करने और सहयोग के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं।’ संगीतकार ने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित, गीतकार चंद्रबोस और गायक सिप्लिगुंज और भैरव को भी धन्यवाद दिया।
उन्होंने अभिनेता एन. टी. रामाराव जूनियर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) का गाने में पूरे जोश के साथ डांस करने के लिए उनका भी शुक्रिया अदा किया। बता दें कि RRR भारतीय क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी थे।
किसे कौन सा मिला अवॉर्ड?
फिल्म द बैनशीस ऑफ इनइशरिन (The Banshees of Inisherin) को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में 8 नॉमिनेशन मिले। वहीं, ऑस्टिन बटलर (Austin Butler) ने Elvis के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।
Golden Globes 2023: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट...
- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: Naatu Naatu, एम. एम. कीरावानी, काल भैरव, राहुल सिप्लिगुंज (RRR)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: Ke Huy Quan (Everything Everywhere All at Once)