Golden Globe Awards 2023 Winners List: राजामौली की RRR के साथ इन फिल्मों ने जीते गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

Golden Globe Awards 2023 Highlights: लॉस एंजेलिस में बुधवार को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया, जहां दुनिया भर से आए फिल्मी सितारों का जमावड़ा नजर आया। यह पल भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व के पलों में से एक रहा। मशहूर फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR ने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है

अपडेटेड Jan 11, 2023 पर 1:32 PM
Story continues below Advertisement
Golden Globe Awards 2023: मशहूर फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR के Naatu Naatu गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब का अवॉर्ड मिला है

Golden Globe Awards 2023 Winners List: अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में बुधवार को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (80th Golden Globe Awards) का आयोजन किया गया, जहां दुनिया भर से आए फिल्मी सितारों का जमावड़ा नजर आया। यह पल भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व के पलों में से एक रहा, जहां मशहूर फिल्मकार एस. एस. राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर (RRR)’ ने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। गोल्डन ग्लोब के इस अवॉर्ड फंक्शन में 'RRR' के सुपरहिट गाने 'नाटू नाटू (Naatu Naatu)' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया।

हालांकि, इस सुपरहिट फिल्म को सर्वश्रेष्ठ ‘पिक्चर नॉन इंग्लिश’ कैटेगरी में अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985’ ने मात दे दी। तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी (MM Keeravaani) हैं। जबकि इसको आवाज काल भैरव (Kaala Bhairava) और राहुल सिप्लिगुंज (Rahul Sipligunj) ने दी है। कीरावानी ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए राजामौली का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा, ‘पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसका हकदार किसी और को बताना एक पुरानी प्रथा रही है। मैंने सोचा कि मुझे जब पुरस्कार मिलेगा तो मैं ऐसा नहीं करूंगा लेकिन माफी चाहता हूं कि मैं वहीं प्रथा दोहराने जा रहा हूं, क्योंकि मैं सच में ऐसा मानता हूं।’


कीरावनी ने आगे कहा, ‘यह पुरस्कार मेरे भाई और फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली के नजरिए को समर्पित है। मेरे काम पर निरंतर भरोसा करने और सहयोग के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं।’ संगीतकार ने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित, गीतकार चंद्रबोस और गायक सिप्लिगुंज और भैरव को भी धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें- कौन हैं RRR के म्यूजिक डायरेक्टर MM Keeravaani? जिन्होंने Naatu Naatu के लिए जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स

उन्होंने अभिनेता एन. टी. रामाराव जूनियर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) का गाने में पूरे जोश के साथ डांस करने के लिए उनका भी शुक्रिया अदा किया। बता दें कि RRR भारतीय क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी थे।

किसे कौन सा मिला अवॉर्ड?

फिल्म द बैनशीस ऑफ इनइशरिन (The Banshees of Inisherin) को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में 8 नॉमिनेशन मिले। वहीं, ऑस्टिन बटलर (Austin Butler) ने Elvis के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।

Golden Globes 2023: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट...

- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: Naatu Naatu, एम. एम. कीरावानी, काल भैरव, राहुल सिप्लिगुंज (RRR)

- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: Ke Huy Quan (Everything Everywhere All at Once)

- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: Angela Bassett (Black Panther: Wakanda Forever)

- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (TV सीरीज): Tyler James Williams (Abbott Elemen)

- बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: Justin Hurwitz (Babylon)

- बेस्ट एक्टर (टीवी सीरीज) म्यूजिकल या कॉमेडी: Jeremy Allen White (The Bear)

- बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी सीरीज) म्यूजिकल या कॉमेडी: Quinta Brunson (Abbott Elementary)

- बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल या कॉमेडी): Colin Farrell (The Banshees of Inisherin)

- बेस्ट एक्ट्रेस (म्यूजिकल या कॉमेडी): Michelle Yeoh (Everything Everywhere All at Once)

- बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: Guillermo del Toro’s Pinocchio

- बेस्ट एक्टर (ड्रामा): Austin Butler (Elvis)

बेस्ट एक्टर (ड्रामा): Cate Blanchett (Tár)

- बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी सीरीज): Zendaya (Euphoria)

- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टीवी सीरीज): Julia Garner (OZARK )

- बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म: अर्जेंटीना 1985 (अर्जेंटीना)

- बेस्ट स्क्रीनप्ले: Martin McDonagh (The Banshees of Inisherin)

- बेस्ट डायरेक्टर: Steven Spielberg (The Fabelmans)

- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी): Paul Walter Hauser (Black Bird)

- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी): Jennifer Coolidge (The White Lotus)

- बेस्ट एक्टर (लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी): Evan Peters (Monster: The Jeffrey Dahmer Story)

- बेस्ट एक्ट्रेस (लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी): Amanda Seyfried (The Dropout)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 11, 2023 1:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।