80th Golden Globe Awards: मशहूर फिल्मकार एस. एस. राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर (RRR)’ ने 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) में अपने लोकप्रिय गीत ‘नाटु नाटु (Naatu Naatu)’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ कैटेगरी का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। हालांकि, इस सुपरहिट फिल्म को सर्वश्रेष्ठ ‘पिक्चर नॉन इंग्लिश’ कैटेगरी में अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985’ ने मात दे दी।
तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी (MM Keeravaani) हैं। जबकि इसको आवाज काल भैरव (Kaala Bhairava) और राहुल सिप्लिगुंज (Rahul Sipligunj) ने दी है। कीरावानी ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए राजामौली का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसका हकदार किसी और को बताना एक पुरानी प्रथा रही है। मैंने सोचा कि मुझे जब पुरस्कार मिलेगा तो मैं ऐसा नहीं करूंगा लेकिन माफी चाहता हूं कि मैं वहीं प्रथा दोहराने जा रहा हूं, क्योंकि मैं सच में ऐसा मानता हूं।’
कीरावनी ने आगे कहा, ‘यह पुरस्कार मेरे भाई और फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली के नजरिए को समर्पित है। मेरे काम पर निरंतर भरोसा करने और सहयोग के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं।’ संगीतकार ने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित, गीतकार चंद्रबोस और गायक सिप्लिगुंज और भैरव को भी धन्यवाद दिया।
उन्होंने अभिनेता एन. टी. रामाराव जूनियर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) का गाने में पूरे जोश के साथ डांस करने के लिए उनका भी शुक्रिया अदा किया। बता दें कि RRR भारतीय क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1920 के दशक के समय पर आधारित है, जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी थे।
4 जुलाई 1961 को आंध्र प्रदेश के कोव्वुर शहर (Kovvur town of Andhra Pradesh) में जन्मे एम. एम. कीरावानी एक संगीतकार, पार्श्व गायक और गीतकार हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों के लिए भी संगीत तैयार किया है।
लगभग तीन दशकों के करियर में कीरावानी ने विभिन्न भाषाओं में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उन्होंने अपने चचेरे भाई राजामौली की वजह से दुनिया भर में एक अलग पहचान हासिल की। 2015 की बाहुबली: द बिगिनिंग और उसके बाद 2017 की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और फिर 2022 की आरआरआर से वह दुनियाभर में छा गए।
उन्होंने 'जख्म', 'साया', 'जिस्म', 'क्रिमिनल' और 'इस रात की सुबह नहीं' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी संगीत तैयार किया है। कीरावानी ने निर्माता श्रीवल्ली (Sreevalli) से शादी की है, जो राजामौली की पत्नी पूर्व अभिनेत्री एवं कॉस्ट्यूम डिजाइनर रामा राजामौली की बहन हैं। उनके बेटे काल भैरव भी एक पार्श्व गायक हैं, जिन्होंने कई दिग्गजों की फिल्मों में काम किया है।