Golden Globes 2023: भारत ने बिखेरा जलवा, राजामौली की फिल्म RRR के “नाटु नाटु” गाने ने जीता यह अवॉर्ड

Golden Globes 2023: राजामौली की फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है। इस फिल्म 'नाटू नाटू' सॉन्ग को बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड मिला है। जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट के लिए बेहद ही खुशी की बात है

अपडेटेड Jan 11, 2023 पर 9:30 AM
Story continues below Advertisement
गाने के डायरेक्टर एमएम केरावनी हैं और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है

Golden Globes 2023: डायरेक्टर राजामौली की फिल्म 'RRR' ने इतिहास रच दिया है। फिल्म जबरदस्त गाने नाटु-नाटु ( Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। इस गाने के डायरेक्टर हैं एमएम केरावनी और इसे गाया है काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने। एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर'  दो कैटगरी के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई थी। यह नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के लिए नॉमिनेट हुई थी। बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू नाटू ने टेलर स्विफ्ट और रिहाना को हरा दिया है। बता दें कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने लीड रोल निभाया था।

SSS राजामौली की फिल्म RRR का 'नाटू नाटू' सॉन्ग साल 2022 के हिट ट्रैक्स में से एक रहा है। इसके तेलुगू वर्जन को वेटरन म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स लेने के लिए कीरावानी स्टेज पर पहुंचे थे।

नाटू –नाटू सॉन्ग ने जीता अवार्ड


डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने गोल्डन ग्लोब 2023 में धमाल मचा दिया है। बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट के लिए बेहद ही खुशी की बात है। इसके साथ ही इंडियन सिनेमा के लिए भी यह गर्व की बात है। इस मौके पर राम चरण ने सोशल मीडिया में कहा कि और हम जीत गए गोल्डन ग्लोब। सिर्फ राम चरण के लिए नहीं बल्कि देश और फिल्म की पूरी टीम के लिए यह बेहद गर्व की बात है। बता दें कि 2023 के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा 12 दिसंबर 2022 को हुई थी।

बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नाटु-नाटु के अलावा ये गाने हुए थे नॉमिनेट

-फिल्म व्हेयर द क्रावडैड्स सिंग का 'कैरोलिना' (टेलर स्विफ्ट)

-फिल्म पिनोचियो का'सियाओ पापा' (एलेक्जेंडर डेसप्लेट, रोबन काट्ज़, और गुइलेर्मो डेल टोरो)

-फिल्म टॉप गन: मेवरिक का'होल्ड माई हैंड' (लेडी गागा, ब्लडपॉप, और बेंजामिन राइस)

-फिल्म ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर का'लिफ्ट मी अप' (टेम्स, रिहाना, रयान कूगलर, और लुडविग गॉरेनसन)

पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी यह फिल्म

फिल्म ‘आरआरआर’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म का हिंदी संस्करण 20 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। यह जल्द ही भारत से इस मंच पर दुनिया भर की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई।

जानिए क्या है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हॉलीवुड के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। ये हॉलीवुड की फॉरेन प्रेस एसोसिशन की ओर से यह अवार्ड दिया जाता है। इस अवॉर्ड पर कई तरह के कंट्रोवर्सी भी रही है। पिछले साल रंग और लिंगभेद के आरोपों के बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने इसका बहिष्कार भी कर दिया था। अपने ब्रॉडकॉस्टर पार्टनर NBC और कई दूसरे सेलेब्स से भी इसे बायकॉट झेलना पड़ा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 11, 2023 8:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।