IC 814 Web Series Row: 'IC 814: द कंधार हाईजैक' में आतंकवादियों के नामों को लेकर जारी विवाद के बीच नेटफ्लिक्स (Netflix) ने वेब सीरीज के डिस्क्लेमर को अपडेट करने पर सहमति जताई है। साथ ही सीरीज में अब अपहरणकर्ताओं के असली नामों का भी उल्लेख किया जाएगा। यह निर्णय सूचना एवं प्रसारण (I&B) मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा नई सीरीज में तथ्यों के कथित गलत डिस्क्लेमर को लेकर नेटफ्लिक्स के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद लिया गया। नेटफ्लिक्स की तरफ से एक बयान जारी कहा गया है कि हाईजैकर्स के असली और कोड नाम दोनों को सीरीज के डिस्क्लेमर में अपडेट किया जाएगा।