Get App

IC 814 Web Series Row: कंधार हाईजैक में अब दिखेंगे अपहरणकर्ताओं के असली नाम, फटकार के बाद Netflix का ऐलान

IC 814 Web Series Row: अनुभव सिन्हा की पहली ओटीटी सीरीज 'आईसी-814: द कंधार हाईजैक' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार इस मामले को 'बहुत गंभीरता से' ले रही है

Akhileshअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 7:00 PM
IC 814 Web Series Row: कंधार हाईजैक में अब दिखेंगे अपहरणकर्ताओं के असली नाम, फटकार के बाद Netflix का ऐलान
IC 814 Web Series Row: वेब सीरीज में आतंकियों के नाम शंकर और भोला रखे जाने को लेकर विवाद है

IC 814 Web Series Row: 'IC 814: द कंधार हाईजैक' में आतंकवादियों के नामों को लेकर जारी विवाद के बीच नेटफ्लिक्स (Netflix) ने वेब सीरीज के डिस्क्लेमर को अपडेट करने पर सहमति जताई है। साथ ही सीरीज में अब अपहरणकर्ताओं के असली नामों का भी उल्लेख किया जाएगा। यह निर्णय सूचना एवं प्रसारण (I&B) मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा नई सीरीज में तथ्यों के कथित गलत डिस्क्लेमर को लेकर नेटफ्लिक्स के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद लिया गया। नेटफ्लिक्स की तरफ से एक बयान जारी कहा गया है कि हाईजैकर्स के असली और कोड नाम दोनों को सीरीज के डिस्क्लेमर में अपडेट किया जाएगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) के सचिव ने मंगलवार (3 सितंबर) को ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान Netflix ने सरकार को आश्वासन दिया कि भविष्य के कंटेंट में "संवेदनशीलता" को शामिल किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने वादा किया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर भविष्य में कंटेंट की समीक्षा राष्ट्रीय भावनाओं के अनुरूप की जाएगी। एक दिन पहले सोमवार (2 सितंबर) को आईबी मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को तलब किया था। आरोप है कि इस सीरीज में अपहरणकर्ताओं के नाम बदल दिए गए हैं।

सीरीज में आतंकियों के नाम हिंदू दिखाए जाने के बाद हुए विवाद के मामले में नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल मंगलवार 3 सितंबर को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सामने पेश हुईं। नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) ने केंद्र को आश्वासन दिया है कि भविष्य में कंटेंट "देश की भावनाओं" के अनुरूप होगी।

सरकार के एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, "किसी को भी इस देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए।" सूत्र ने कहा, "क्या हमें किसी विदेशी व्यक्ति को हमारे सांस्कृतिक मूल्यों से खिलवाड़ करने की अनुमति देनी चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें