अक्टूबर के पहले हफ्ते में लोगों को OTT पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, रिलीज हो रही हैं ये दमदार फिल्में

अक्टूबर की शुरुआत भी वीकेंड के साथ हो रही है ऐसे में आप घर पर रह कर ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में देख सकते हैं। अक्टूबर के पहले ही हफ्ते में एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime), नेटफ्लिक्स (Netflix), और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होने वाली हैं और कुछ फिल्में तो रिलीज भी हो गई हैं। ऐसे में आइये एक बार डाल लेते हैं उन फिल्मों पर एक नजर जो आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली हैं

अपडेटेड Oct 01, 2023 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
अक्टूबर के पहले ही हफ्ते में लोगों को OTT प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिलने वाला है

अक्टूबर के पहले ही हफ्ते में लोगों को OTT प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिलने वाला है। अक्टूबर की शुरुआत भी वीकेंड के साथ हो रही है ऐसे में आप घर पर रह कर ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में देख सकते हैं। अक्टूबर के पहले ही हफ्ते में एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime), नेटफ्लिक्स (Netflix), और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होने वाली हैं और कुछ फिल्में तो रिलीज भी हो गई हैं। ऐसे में आइये एक बार डाल लेते हैं उन फिल्मों पर एक नजर जो आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली हैं।

'आई किल्ड बापू'

यह फिल्म महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की कहानी को बयान करती है। इस फिल्म में संदीप देशपांडे गोडसे का किरदार निभाया है। यह फिल्म गांधी जी के मारे जाने के पीछे की वजहों के बारे में बात करते हुए नजर आएगी। इसका डायरेक्शन हैदर काजमी ने किया है। यह फिल्म जी 5 पर रिलीज हो गई है।


तुमसे ना हो पाएगा

इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक सिन्हा ने किया है। इसमें नितेश तिवारी ने एक्टिंग का जलवा दिखाया है। यह फिल्म आज के युवाओं के मु्द्दों के बारे में बात करती है। इस फिल्म में इश्वाक सिंह, महिमा मकवाना और परमीत सेठी भी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 29 सितंबर को यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है।

कुशी

विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। यह फिल्म 1 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगा। यह एक हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में सचिन खेडेकर और सरन्या पोनवन्नन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

चूना

जिमी शेरगिल स्टारर यह फिल्म 29 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म एक बेहद ही रोमांचक डकैती ड्रामा है। इस फिल्म को पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने डायरेक्ट की है। साथ ही इसमें जिमी शेरगिल के साथ आशिम गुलाटी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।

'एनिमल' के लिए रणबीर कपूर ने क्यों ली आधी फीस? सामने आई यह बड़ी वजह | Moneycontrol Hindi

एजेंट

यह फिल्म 29 सितंबर को सोनी लिव पर रिलीज हो गई है। इसे सुरेंद्र रेड्डी ने निर्देशित किया है। एजेंट एक एक्शन से भरी हुई जासूसी फिल्म है। इसमें अखिल अक्किनेनी, ममूटी और डिनो मोरिया ने अभिनय किया है।

एट एट्टीन

यह फिल्म 4 अक्टूबर को MX प्लेयर पर स्ट्रीम रिलीज की जाएगी। यह एक बेहद ही संजीदा कोरियाई नाटक है जो कि हाई स्कूल और टीन ऐज की चुनौतियों के बारे में बात करता है। यह फिल्म तीन टीन एजर्स चोई जून वू, यू सू बिन और मा ह्वी यंग की कहानी को बयान करता है।

खुफिया

इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी नजर आएंगे। इसे लेकर ऑडियंस के मन में काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं। यह फिल्म अमर भूषण की किताब 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है। यह फिल्म 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।