रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) के टीजर को इंटरनेट पर जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है। रिलीज होने के दो दिन बाद भी यह यूट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है। एनिमल में रणबीर कपूर को एक गैंगस्टर के पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया गया है। फैंस इसे रणबीर कपूर के करियर की सबसे उम्दा परफॉर्मेंस भी बता रहे हैं।
रणबीर ने एनिमल के लिए कम कर दी अपनी फीस
हालांकि अब इस फिल्म को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। जिसके बाद रणबीर कपूर की खूब जम कर तारीफें भी हो रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की क्वालिटी में कोई समझौता ना हो इसके लिए रणबीर कपूर ने अपनी फीस में भी कटौती कर दी है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा फेमस साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंधाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
एक फिल्म के लिए रणबीर कपूर लेते हैं इतनी फीस
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर एक फिल्म के लिए लगभग 70 करोड़ रुपयों की फीस लेते हैं। हालांकि 'एनिमल' की क्वालिटी में कोई समझौता ना हो इसके लिए उन्होंने अपनी फीस को आधा करने का फैसला किया था। इस फिल्म को 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' के लिए 30-35 करोड़ रुपये चार्ज किए है। रणबीर कपूर की फीस के बाकी के पैसों को फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में लगाया जाएगा। अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होती है तो उनको मुनाफे में भी हिस्सा मिलेगा। इस साल 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद 'एनिमल' से रणबीर कपूर इस साल दूसरी बार दर्शकों के सामने बड़े पर्दे पर आएंगे।
'गदर-2' और 'OMG-2' से होने वाली थी 'एनिमल' की टक्कर
इससे पहले रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' अगस्त में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म की टक्कर सनी देओल स्टारर 'गदर-2' और अक्षय कुमार स्टारर 'OMG-2' से होने वाली थी। पर पोस्ट प्रोडक्शन का हवाला देते हुए इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था।