'एनिमल' के लिए रणबीर कपूर ने क्यों ली आधी फीस? सामने आई यह बड़ी वजह

ऐसा कहा जा रहा है कि 'एनिमल' फिल्म की क्वालिटी में कोई समझौता ना हो इसके लिए रणबीर कपूर ने अपनी फीस में भी कटौती कर दी है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा फेमस साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंधाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर एक फिल्म के लिए लगभग 70 करोड़ रुपयों की फीस लेते हैं।

अपडेटेड Sep 30, 2023 पर 11:31 PM
Story continues below Advertisement
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) के टीजर को इंटरनेट पर जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) के टीजर को इंटरनेट पर जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है। रिलीज होने के दो दिन बाद भी यह यूट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है। एनिमल में रणबीर कपूर को एक गैंगस्टर के पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया गया है। फैंस इसे रणबीर कपूर के करियर की सबसे उम्दा परफॉर्मेंस भी बता रहे हैं।

रणबीर ने एनिमल के लिए कम कर दी अपनी फीस

हालांकि अब इस फिल्म को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। जिसके बाद रणबीर कपूर की खूब जम कर तारीफें भी हो रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की क्वालिटी में कोई समझौता ना हो इसके लिए रणबीर कपूर ने अपनी फीस में भी कटौती कर दी है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा फेमस साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंधाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

विराट और अनुष्का शर्मा दूसरी बार बनने वाले हैं माता-पिता? जल्द ही कर सकते हैं इसका ऐलान! | Moneycontrol Hindi


एक फिल्म के लिए रणबीर कपूर लेते हैं इतनी फीस

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर एक फिल्म के लिए लगभग 70 करोड़ रुपयों की फीस लेते हैं। हालांकि 'एनिमल' की क्वालिटी में कोई समझौता ना हो इसके लिए उन्होंने अपनी फीस को आधा करने का फैसला किया था। इस फिल्म को 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' के लिए 30-35 करोड़ रुपये चार्ज किए है। रणबीर कपूर की फीस के बाकी के पैसों को फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में लगाया जाएगा। अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होती है तो उनको मुनाफे में भी हिस्सा मिलेगा। इस साल 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद 'एनिमल' से रणबीर कपूर इस साल दूसरी बार दर्शकों के सामने बड़े पर्दे पर आएंगे।

'गदर-2' और 'OMG-2' से होने वाली थी 'एनिमल' की टक्कर

इससे पहले रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' अगस्त में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म की टक्कर सनी देओल स्टारर 'गदर-2' और अक्षय कुमार स्टारर 'OMG-2' से होने वाली थी। पर पोस्ट प्रोडक्शन का हवाला देते हुए इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।