Jacqueline Fernandez : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ED ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम कथित रूप से महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) और अन्य से जुड़े 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के आरोपियों में शामिल कर दिया है। 36 वर्षीय एक्ट्रेस से इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी कई बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने उनसे आखिरी बार जून में पूछताछ की थी। इस साल ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग यानी PMLA एक्ट के तहत उनकी 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली थी।
हालांकि, सवाल यह उठता है कि इतनी चर्चित और बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद फर्नांडीज कैसे इस महाठग के जाल में फंस गईं। हम सिलसिलेवार तरीके से इससे जुड़ी कहानी बता रहे हैं....
ईडी ने पहली बार बीते साल अगस्त में करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग में जैकलीन को समन भेजा था। एक्ट्रेस से गवाह के रूप में नई दिल्ली में 4 घंटे तक पूछताछ की गई थी। यह घटनाक्रम तब हुआ, जब सुकेश को कथित रूप से तिहाड़ जेल में रहते हुए रंगदारी रैकेट चलाने के आरोप में रोहिणी जेल शिफ्ट कर दिया गया।
ईडी ने जैकलीन को एक बार फिर से बयान दर्ज कराने के लिए सम्मन भेजा। उस समय खबरें थीं कि जैकलीन संभवतः उन लोगों में से एक हैं, जिनसे सुकेश ने ठगी की थी।
सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने यह दावा करके सनसनी फैला दी कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और सुकेश एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन एक्ट्रेस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था।
खबरें सामने आई कि जैकलीन फर्नांडिस ने लगातार तीसरी बार ईडी के समन को इग्नोर किया। इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस की फिल्मों के शेड्यूल को बताया गया। ईडी ने मॉडल नोरा फतेही को सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया।
सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez Money Laundering Case) और सुकेश की प्राइवेट तस्वीरें लीक हुई। इन तस्वीरों में दोनों की नजदीकियों को देख एक बार फिर एक्ट्रेस पर सवाल दागे गए। यह भी कहा गया कि फर्नांडिस ने चार बार सुकेश से चेन्नई में मुलाकात की थी और इसके लिए सुकेश ने प्राइवेट जेट मुहैया करवाया था।
तिहाड़ जेल से सुकेश चंद्रशेखर की सीसीटीवी फुटेज सामने आई। इसमें देखा गया कि कैसे वह जेल के स्टाफ को कंट्रोल कर रहा है। खबरें ये भी आईं कि उसने जेल से भी लोगों को ठगा।
जैकलीन फर्नांडीज को ईडी ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया। उनसे कहा गया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच में उनकी जरूरत पड़ सकती है। एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर रोकते हुए आव्रजन अधिकारियों ने ईडी के पहले से जारी लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) का हवाला दिया। एयरपोर्ट पर ही जैकलीन से घंटों तक पूछताछ की गई।
ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर और 7 अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में फर्नांडीज और फतेही का नाम बतौर गवाह के तौर पर बताया गया।
इंटरनेट पर जहां सुकेश और जैकलीन के अफेयर से जुड़ी कहानियों की बाढ़ आई थी, इस बीच एक अन्य फोटो सामने आई जिसमें सुकेश, जैकलीन को किस कर रहा था। कुछ ही देर बाद, जैकलीन ने इंस्टाग्राम के जरिये मीडिया से उनकी प्राइवेट फोटो सर्कुलेट नहीं करने का अनुरोध किया।
सुकेश भी जैकलीन के बचाव में आगे आया और सोशल मीडिय पर सर्कुलेट हो रहे प्राइवेट फोटोज को लेकर नाखुशी जाहिर की। कथित रूप से उसके वकील ने मीडिया को भेजे एक लेटर के जरिये इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताया।
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से संबंधित 7.27 करोड़ रुपये की एसेट्स अटैच कर ली।
जैकलीन ने दिल्ली की एक अदालत में विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। एक अवॉर्ड शो में शामिल होने के सिलसिले में कोर्ट ने उन्हें कुछ बंदिशों के साथ विदेश जाने की परमिशन भी दे दी थी।
ईडी ने जैकलीन का नाम महाठग सुकेश के खिलाफ रंगदारी के मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एक आरोपी के रूप में शामिल कर लिया।