Credit Cards

कैसे महाठग से अफेयर के बाद ‘रंगदारी गैंग’ में भी शामिल हुईं Jacqueline Fernandez? ऐसे खुले सारे राज

Enforcement Directorate ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम कथित रूप से महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) और अन्य से जुड़े 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के आरोपियों में शामिल कर दिया है

अपडेटेड Aug 18, 2022 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
36 वर्षीय एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी कई बार पूछताछ कर चुकी है

Jacqueline Fernandez : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ED ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम कथित रूप से महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) और अन्य से जुड़े 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के आरोपियों में शामिल कर दिया है। 36 वर्षीय एक्ट्रेस से इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी कई बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने उनसे आखिरी बार जून में पूछताछ की थी। इस साल ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग यानी PMLA एक्ट के तहत उनकी 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली थी।

हालांकि, सवाल यह उठता है कि इतनी चर्चित और बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद फर्नांडीज कैसे इस महाठग के जाल में फंस गईं। हम सिलसिलेवार तरीके से इससे जुड़ी कहानी बता रहे हैं....

अगस्त, 2021


ईडी ने पहली बार बीते साल अगस्त में करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग में जैकलीन को समन भेजा था। एक्ट्रेस से गवाह के रूप में नई दिल्ली में 4 घंटे तक पूछताछ की गई थी। यह घटनाक्रम तब हुआ, जब सुकेश को कथित रूप से तिहाड़ जेल में रहते हुए रंगदारी रैकेट चलाने के आरोप में रोहिणी जेल शिफ्ट कर दिया गया।

Jacqueline Fernandez: 9 लाख की पर्शियन कैट, 52 लाख का अरबी घोड़ा, जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर से मिले ये कीमती गिफ्ट

सितंबर, 2021

ईडी ने जैकलीन को एक बार फिर से बयान दर्ज कराने के लिए सम्मन भेजा। उस समय खबरें थीं कि जैकलीन संभवतः उन लोगों में से एक हैं, जिनसे सुकेश ने ठगी की थी।

अक्टूबर, 2021

सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने यह दावा करके सनसनी फैला दी कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और सुकेश एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन एक्ट्रेस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था।

खबरें सामने आई कि जैकलीन फर्नांडिस ने लगातार तीसरी बार ईडी के समन को इग्नोर किया। इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस की फिल्मों के शेड्यूल को बताया गया। ईडी ने मॉडल नोरा फतेही को सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया।

Gautam Adani को केंद्र सरकार ने मुहैया कराई Z कैटेगरी की सुरक्षा, अब CRPF कमांडों के घेरे में रहेंगे उद्योगपति

नवंबर, 2021

सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez Money Laundering Case) और सुकेश की प्राइवेट तस्वीरें लीक हुई। इन तस्वीरों में दोनों की नजदीकियों को देख एक बार फिर एक्ट्रेस पर सवाल दागे गए। यह भी कहा गया कि फर्नांडिस ने चार बार सुकेश से चेन्नई में मुलाकात की थी और इसके लिए सुकेश ने प्राइवेट जेट मुहैया करवाया था।

तिहाड़ जेल से सुकेश चंद्रशेखर की सीसीटीवी फुटेज सामने आई। इसमें देखा गया कि कैसे वह जेल के स्टाफ को कंट्रोल कर रहा है। खबरें ये भी आईं कि उसने जेल से भी लोगों को ठगा।

दिसंबर, 2021

जैकलीन फर्नांडीज को ईडी ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया। उनसे कहा गया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच में उनकी जरूरत पड़ सकती है। एक्‍ट्रेस को एयरपोर्ट पर रोकते हुए आव्रजन अधिकारियों ने ईडी के पहले से जारी लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) का हवाला दिया। एयरपोर्ट पर ही जैकलीन से घंटों तक पूछताछ की गई।

ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर और 7 अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में फर्नांडीज और फतेही का नाम बतौर गवाह के तौर पर बताया गया।

जनवरी, 2022

इंटरनेट पर जहां सुकेश और जैकलीन के अफेयर से जुड़ी कहानियों की बाढ़ आई थी, इस बीच एक अन्य फोटो सामने आई जिसमें सुकेश, जैकलीन को किस कर रहा था। कुछ ही देर बाद, जैकलीन ने इंस्टाग्राम के जरिये मीडिया से उनकी प्राइवेट फोटो सर्कुलेट नहीं करने का अनुरोध किया।

फरवरी, 2022

सुकेश भी जैकलीन के बचाव में आगे आया और सोशल मीडिय पर सर्कुलेट हो रहे प्राइवेट फोटोज को लेकर नाखुशी जाहिर की। कथित रूप से उसके वकील ने मीडिया को भेजे एक लेटर के जरिये इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताया।

अप्रैल, 2022

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से संबंधित 7.27 करोड़ रुपये की एसेट्स अटैच कर ली।

मई, 2022

जैकलीन ने दिल्ली की एक अदालत में विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। एक अवॉर्ड शो में शामिल होने के सिलसिले में कोर्ट ने उन्हें कुछ बंदिशों के साथ विदेश जाने की परमिशन भी दे दी थी।

अगस्त, 2022

ईडी ने जैकलीन का नाम महाठग सुकेश के खिलाफ रंगदारी के मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एक आरोपी के रूप में शामिल कर लिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।