कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में बड़े स्टार कास्ट है। भारी भरकम बजट में इस फिल्म को बनाया गया है। निर्देशक नाग अश्विन ने इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास से लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण को एक साथ लाकर कास्टिंग का तख्तापलट कर दिया है। ये फिल्म आज (27 जून) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। भारत में इस फिल्म को देखने के लिए पहले ही दिन करीब 20 लाख टिकट बिक चुके हैं। सैक्निल्क के मुताबिक, नाग अश्विन की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करीब 60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
कल्कि 2898 एडी’ का सबसे ज्यादा क्रेज तेलुगु भाषा वाले क्षेत्रों में देखा जा रहा है। यहां फिल्म के सबसे ज्यादा टिकट बिके हैं। कल्कि 2898 एडी के तेलुगु में 2 डी फॉर्मेट के लिए करीब 8 लाख टिकट बिक चुके हैं। जबकि 3 डी फॉर्मेट में फिल्म के 5 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। वहीं हिंदी भाषा में फिल्म के अब तक 2 डी फॉर्मेट में 7 लाख से ज्यादा और 3 डी फॉर्मेट में 11 लाख से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है।
वीकेंड में 500 करोड़ की उम्मीद
कल्कि 2898 एडी गुरुवार को रिलीज़ हो गई है। ऐसे में फिल्म को चार दिनों का वीकेंड मिलेगा। पहले दिन की एडवांस बुकिंग में फिल्म ने झंडे गाड़ ही लिए हैं। कई जानकारों ने उम्मीद जताई है कि कल्कि की कमाई पहले दिन 180 - 200 करोड़ के आसपास तक जा सकती है। ऐसे में पहले चार दिनों में फिल्म पूरी दुनिया में 500 करोड़ को आसानी से पार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह रिकॉर्ड ब्रेकिंग होने वाला है। फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है। लोगों में प्रभास स्टारर इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की भी होड़ नजर आ रही हैं। ये पहली इंडियन फिल्म है जो 210 आईमैक्स स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। फिल्म का 2डी, 3डी वर्जन हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है।
कल्कि 2898 एडी' की स्टार कास्ट
पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है। फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं से इंस्पायरड हैं। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में प्रभास भैरव के रोल में दिखाई दें रहे हैं। प्रभास के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा, और कमल हासन, शोभना, दिशा पाटनी, ब्रह्मानंदन, माल्विका नंदन और शास्वत चटर्जी भी अहम रोल में नजर आए।
आतिशबाजी कर फैंस मना रहे प्रभास की फिल्म की रिलीज का जश्न
प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'रिबेल' स्टार के फैंस फिल्म की रिलीज का जश्न मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें फैंस प्रभास के कट-आउट की पूजा करने ले लेकर आतिशबाजी तक करते नजर आ रहे हैं।
प्रभास की फिल्म ने अमेरिका में रचा इतिहास
नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी के नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर ने बॉक्स ऑफिस पर 35 लाख डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। जिससे यह अमेरिका में हाईएस्ट इंडियन ओपनर्स में से एक बन गई है।