प्यार का पंचनामा से लेकर भूल भूलैया 2 तक बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने एक लंबा सफर तय किया है। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म चंदू चैंपियन को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों और मिलने वाले पेमेंट के बारे में जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा में 70,000 रुपये मिले थे। सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety) के बाद ही उन्होंने पैसे कमाना शुरू किया।
कार्तिक से जब पूछा गया कि क्या वाकई पिछले 5 सालों में उनकी फीस 1 करोड़ से बढ़कर 40 करोड़ हो गई है? इसके जवाब में कार्तिक ने कहा कि प्यार का पंचनामा के लिए मुझे 1 करोड़ रुपये नहीं मिले थे। इसके लिए मुझे 70,000 रुपये ऑफर किए गए थे। सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद मैंने अच्छा पैसा कमाना शुरू किया।
कार्तिक आर्यन TDS से थे परेशान
कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन दिनों मैं TDS से बहुत ज्यादा परेशान था। मेरी सैलरी से पहले ही टैक्स काट लिया जाता था। प्यार के पचनामा में टैक्स काटने के बाद 63,000 रुपये मिले थे। पहले विज्ञापन में मुझे 15,00 रुपये मिले। वहीं पहली फिल्म से 70,000 रुपये कमाए। अब, मैं इस नंबर पर पहुंच गया हूं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन एक फिल्म के लिए अब 30 से 40 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। कार्तिक आर्यन ने बताया कि ‘शहजादा’ के लिए उन्होंने अपनी फीस नहीं ली थी। मुझे फिल्म में निर्माता का श्रेय मिला। इसकी वजह ये रही कि मैंने अपनी फीस छोड़ दी थी।
चंदू चैंपियन’ करते हुए एंटी सोशल हो गए थे कार्तिक
फिलहाल कार्तिक अपनी अगली रिलीज ‘चंदू चैंपियन’ की तैयारी में जुटे हुए हैं। कबीर खान द्वारा निर्देशित ये मोस्ट अवेड फिल्म 14 जून को रिलीज हो रही है। वहीं इस फिल्म के लिए अपनी भूमिका की तैयारी के बारे में फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि मैं एक एंटी सोशल लाइफ जी रहा था। ऐसा नहीं है कि मैं पहले बहुत सामाजिक था, लेकिन इस प्रोसेस के दौरान मैं पूरी तरह से एंटी सोशल हो गया था। इसके बाद यह मुझे पसंद आने लगा।