प्यार का पंचनामा से लेकर भूल भूलैया 2 तक बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने एक लंबा सफर तय किया है। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म चंदू चैंपियन को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों और मिलने वाले पेमेंट के बारे में जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा में 70,000 रुपये मिले थे। सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety) के बाद ही उन्होंने पैसे कमाना शुरू किया।