Amitabh Bachchan: KBC छोड़ने वाले हैं अमिताभ बच्चन? बिग बी के बाद कौन है फैंस की पहली पसंद, सर्वे में हुआ खुलासा

Amitabh Bachchan: टीवी का मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 25 साल पूरे कर चुका है और फिलहाल इसका 16वां सीजन चल रहा है। अमिताभ बच्चन साल 2000 से इसे होस्ट कर रहे हैं, लेकिन अब खबरें हैं कि वे इस शो को छोड़ सकते हैं। इस बीच एक सर्वे में लोगों ने बताया कि वे अमिताभ की जगह किसे होस्ट के रूप में देखना चाहेंगे

अपडेटेड Mar 11, 2025 पर 11:14 PM
Story continues below Advertisement
केबीसी को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से होस्ट कर रहे हैं

Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति रिएलिटी शो टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो में से एक माना जाता है। केबीसी को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन 2000 से इसे होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में इस शो ने अपने 25 साल भी पूरे कर लिए। इस समय इस शो का 16वां सीजन चल रहा है। अब खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) छोड़ने वाले हैं।

अमिताभ बच्चन के बाद कौन होगा केबीसी का होस्ट? इस सवाल के जवाब में लोगों ने देश के कई हस्तियों के नाम लिए। आइए जानते हैं लोग केबीसी होस्ट के रुप में बिग बी के जगह और किसे देखना चाहते हैं।

केबीसी में हो सकता है बदलाव


82 वर्षीय अमिताभ बच्चन अब अपने काम के लोड को कम करना चाहते हैं। ऐसी खबरें आ रही है कि उन्होंने चैनल से नए होस्ट को खोजने के लिए कहा है। अमिताभ बच्चन ने 15वें सीजन के दौरान इसे अपना आखिरी सीजन बताया था, लेकिन चैनल को नया होस्ट नहीं मिला। जिसके बाद अमिताभ ने शो को होस्ट करना जारी रखा। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हें कि अगले सीजन में केबीसी में बदलाव संभावना है। इस बारे में अभी तक ऑफिशियल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

क्या रहा सर्वें का रिजल्ट

एक हालिया सर्वे के मुताबिक, शाहरुख खान को केबीसी में अमिताभ बच्चन की जगह लेने के लिए सबसे पसंदीदा ऑप्शन माना गया है। यह सर्वे रेडिफ्यूजन और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) ने किया, जिसमें कुल 768 लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें 408 मेल और 360 फीमेल्स को शामिल किया गया था। सर्वे के मुताबिक, केबीसी के अगले होस्ट के रूप में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी को सबसे पसंदीदा ऑप्शन माना जा रहा है।

केबीसी का तीसरा सीजन होस्ट कर चुके हैं शाहरुख

शाहरुख खान ने पहले केबीसी के तीसरे सीजन को होस्ट किया था। फैंस ने इस शो को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अब शाहरुख खान को 63% वोटों के साथ अमिताभ बच्चन की जगह लेने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। वहीं अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय को भी लोग होस्ट के तौर पर देखना चाहते हैं। सर्वे में 51% लोगों ने अमिताभ की जगह उन्हें देखने के लिए वोट किया। वहीं पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी को भी होस्ट के रूप में पसंद किया गया है। ब्रांड एंबेसडर के रूप में मशहूर धोनी को 37% लोगों ने केबीसी होस्ट के रूप में पसंद किया।

Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव ने एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को कैसे चकमा दिया? सोने की तस्करी मामले में IPS पिता की भूमिका की होगी जांच

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 11, 2025 11:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।