KGF Chapter 2 की बॉक्स ऑफिस पर आंधी, पहले हफ्ते में ₹700 करोड़ से अधिक का कलेक्शन, टूट गए ये सभी रिकॉर्ड

KGF-2 Collection: सुपरस्टार यश की फिल्म KGF-2 ने पहले हफ्ते में दुनिया भर में 719 करोड़ रुपये की कमाई है, जो अब तक के किसी भी भारतीय फिल्म का दूसरा सबसे अधिक कलेक्शन है

अपडेटेड Apr 21, 2022 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
KGF-2 Collection: केजीएफ-2 आने वाले हफ्ते में 1,000 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली चौथी भारतीय फिल्म बन सकती है

कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में एक और रिकॉर्ड और तोड़ दिया है। बुधवार को फिल्म के रिलीज को एक हफ्ते पूरा हो गया और इस दौरान इसने दुनिया भर में कमाई के मामले में 700 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया। यह न सिर्फ कन्नड़ फिल्म, बल्कि किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक हफ्ते में कमाई गई अब तक की दूसरी सबसे अधिक राशि है।

बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी (Jersey)' रिलीज हो रही है, जो इसी नाम की एक सुपरहिट तमिल फिल्म का हिंदी रिमेक है। अगर जर्सी फिल्म के रिलीज का असर KGF-2 पर पड़ता है, तो इसकी कुल कमाई 1,000 करोड़ रुपये से कम रह सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह 1,000 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली भारत की चौथी फिल्म बनने के लिए तैयार है।

गुरुवार दोपहर को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन ने बताया कि KGF: Chapter 2 ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के आकड़े को पार कर लिया है। फिल्म ट्रेड पोर्टल टी2बी लाइव ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म ने दुनिया भर में सात दिनों में 719.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के बाद एक हफ्ते में किसी भारतीय फिल्म का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' ने पहले सात दिनों में 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।


यह भी पढ़ें- बाजार में लौटी हरियाली, जानिए दलाल स्ट्रीट में छाई इस उमंग की क्या है वजह

फिल्म का हिंदी डब संस्करण भी कमाई के मामले में अब तक का सबसे अधिक सफल हिंदी फिल्म बनकर उभरा है। आंकड़ों के मुताबिक, KGF-2 के हिंदी संस्करण ने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर लिया है। इसके साथ ही यह बाहुबली: द कन्क्लूजन, दंगल, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इस आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने वाली हिंदी फिल्म बन गया है।

प्रशांत नील के निर्देशन वाली यह फिल्म साल 2018 में आई 'KGF: Chapter 1' फिल्म का दूसरा भाग है। फिल्म की मुख्य भूमिका कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश ने निभाई है। फिल्म रॉकी (यश) नाम के एक दलित व्यक्ति की कहानी है, जो बाद में एक खतरनाक गैंगस्टर बन जाता है और कोलार गोल्ड फील्ड्स से जुड़े गोल्ड माइनिंग के साम्राज्य को नियंत्रित करता है। केजीएफ- चेप्टर 2 में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज, मालविका अविनाश, जॉन कोकेन और सरन ने भी अभिनय किया है।

'KGF: Chapter 3' पर शुरू हो गया काम

हाल ही में एक टीवी चैनल से बात करते हुए इस फिल्म के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्तिक गौड़ा ने इस बात की पुष्टि किया कि 'केजीएफ: चैप्टर 3' पर प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। हालांकि उन्होंने इससे जुड़ी कोई और जानकारी नहीं दिया।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 21, 2022 4:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।