उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का परिवहन विभाग इन दिनों पूरे राज्य में सुर्खियों में छाया हुआ है। इसकी वजह यह कि उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने अब तक सबसे बड़ा चालान काटा है। ट्रैक्टर की ट्रॉली में ट्रेन के पहिए लगे हुए थे। इतना देखते ही अधिकारियों ने भारी भरकम चालान ठोक दिया। बताया जा रहा है कि टैक्टर का रजिस्ट्रेशन कृषि कार्य हेतु था। वहीं ट्रॉली का तो रजिस्ट्रेशन ही नहीं था। इस पर अधिकारी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली का 10 लाख रुपये से ज्यादा का चालान काट दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पकड़ा गया ट्रैक्टर राजस्थान का बताया जा रहा है। यह पिछले 5 साल से यूपी में रेलवे ट्रैक पर गिट्टी बिछाने का काम कर रहा था। वहीं ट्रैक्टर की ट्रॉली को विशेष तौर पर डिजाइन किया किया गया है। जिसमें सामान पहियों के अलावा पहियों के बीचोबीच रेलवे ट्रेन के पहिए लगाए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया था, ताकि ट्रैक्टर को ट्रॉली समेत ट्रेन की पटरी पर दौड़ाया जा सके।
ट्रैक्टर मालिक ने कमाए 50 लाख रुपये
ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर राजस्थान के नागौर जिले के बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि साधारण ट्रैक्टर ट्राली को करीब 10 साल पहले खरीदा था। पांच साल पहले ट्रेन के पहिये राजस्थान में लगवाए थे। इसके बाद रेलवे ठेकेदारों में उसकी मांग बढ़ गई। ठेकेदारों से हर महीने 85,000 रुपये महीना किराया मिलता है। ट्रैक्टर ट्राली से पांच साल में करीब 50 लाख रुपये कमा चुका है। ट्रेन के पहिये की वजह से ट्रैक्टर ट्राली रेल की पटरी पर आराम से चलती थी। ट्रॉली की वहन क्षमता करीब 33 टन है जो कि 12 चक्का के बराबर होता है। इसी के आधार पर इसका एसेसमेंट किया गया है।
ऐसे कटा 10 लाख से ऊपर का चालान
एआरटीओ सुदेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने एक ट्रैक्टर ट्रॉली देखा। ट्रैक्टर में लगी ट्रॉली का बड़ा साइज देखकर उन्हें शक हुआ। ऐसे में ट्रैक्टर को रुकवाया। यह ट्रॉली नॉर्मल साइज से काफी बड़ी बनाई गई थी। जुगाड़ से ट्राली बनाने के मामले में 9,63,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्रदूषण और स्पीड लिमिट डिवाइस के मामले में 10,000-10,00 का जुर्माना लगाया गया। फिटनेस के मामले में 5000 रुपये, बिना परमिट के चलाने में 10,000 रुपये, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर 5,000 रुपये. तेजी या खतरनाक तरीके से ट्रैक्टर चलाने के मामले में 2500 रुपये जुर्माना लगाया है। कुल 10 लाख रुपये से ज्यादा का चालान काटा गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली पर अब तक प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है।