Mirzapur: अब बड़े पर्दे पर दिखेगा गुड्डू पंडित-कालीन भैया का भौकाल, सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'मिर्जापुर', वेब सीरीज पर फिल्म बना रहे हैं फरहान अख्तर

Mirzapur The Film: चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर की अपार सफलता के बाद शो के निर्माताओं ने सोमवार को एक स्पिन-ऑफ फिल्म की घोषणा करके अपने प्रशंसकों को चौंका दिया। इंस्टाग्राम पर निर्माताओं ने पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा सहित इसके प्रमुख कलाकारों के साथ आगामी क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म का एक छोटा सा टीजर शेयर किया

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 1:11 PM
Story continues below Advertisement
Mirzapur The Film: फरहान अख्तर ने घोषणा की है कि मिर्जापुर सीरीज पर फिल्म बनाई जा रही है

Mirzapur The Film announced: मशहूर वेब सीरीज 'मिर्जापुर सीजन 3' की रिलीज के महीनों बाद इसके निर्माताओं ने अब 'मिर्जापुर: द फिल्म' की घोषणा कर दी है। सोमवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर प्राइम वीडियो इंडिया ने पंकज त्रिपाठी, अली फजल, अभिषेक बनर्जी और दिव्येंदु की मौजूदगी वाला एक वीडियो शेयर किया। फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर इस बात की पुष्टि की है कि लंबे समय से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि मिर्जापुर पर फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म निर्माता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मुख्य कलाकार पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा ने फिल्म की घोषणा की है। बिल्कुल मिर्जापुर स्टाइल में उन्होंने खुलासा किया कि छोटे पर्दे का जादू अब बड़े पर्दे पर भी आएगा।

हालांकि, पिछले तीन सीजन के विपरीत कलाकारों ने कहा कि मिर्जापुर देखने के लिए प्रशंसकों को अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में जाना होगा। वीडियो में दिव्येंदु की वापसी का भी संकेत दिया गया है। घोषणा वीडियो में अभिषेक बनर्जी भी नजर आए।

पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु की होगी वापसी


फिल्म के कलाकारों के बारे में अभी भी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ओजी कलाकार अपनी भूमिकाएं फिर से निभा सकते हैं। पहले ऐसी अफवाहें थीं कि ऋतिक रोशन 'कालीन भैया' की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, निर्माताओं की ओर से अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। 'मिर्जापुर द फिल्म' की खबर शो के तीन सीजन पूरे होने के बाद आई है। अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज ने 2018 में अपना पहला सीजन स्ट्रीम किया और तुरंत ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कोरोना महामारी के दौरान सीरीज ने दूसरे सीजन के लिए वापसी की। फिर तीसरे सीजन को इस साल की शुरुआत में बहुत धूमधाम से रिलीज किया गया था।

सीरीज को बड़े पर्दे पर लाने के बारे में बात करते हुए एक्सेल एंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कहा, "हमारे लिए एक बार फिर से अपने दर्शकों के लिए मिर्जापुर का बेहतरीन अनुभव लाना एक मील का पत्थर है। तीन सफल सीजन के दौरान इस चर्चित फ्रैंचाइजी ने अपनी दमदार कहानी और यादगार किरदारों जैसे कि कालीन भैया, गुड्डू भैया और मुन्ना भैया आदि के जरिए प्रशंसकों के साथ सभी सही तार छेड़े हैं।"

ये भी पढ़ें- 'न स्टेज दिख रहा था, न पीने का पानी था' दिलजीत के Dil-Luminati कॉन्सर्ट से निराश हुए एक फैन ने बताया इसे 'टोटल वेस्ट'

उन्होंने आगे कहा, "हमारा मानना ​​है कि इस तरह की कीमती सीरीज को फिल्म में बदलना निस्संदेह और भी अधिक मनोरंजक होगा, जिससे दर्शक खुद को मिर्जापुर की दुनिया में पहले से कहीं ज्यादा डूबा पाएंगे। हम एक बार फिर प्राइम वीडियो के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं। एक शानदार सिनेमाई अनुभव देने के लिए तत्पर हैं, जो वास्तव में हमारे समर्पित प्रशंसकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।"

सीरीज के बारे में जानें

मिर्जापुर की कहानी अखंडानंद त्रिपाठी (पंकज द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने कालीन निर्यात करके बहुत पैसा कमाया। फिर मिर्जापुर का माफिया बॉस बन गया। उसका बेटा मुन्ना, एक अयोग्य सत्ता का भूखा वारिस अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कुछ भी करने से नहीं चूकता।

मुन्ना (दिव्येंदु) और गुड्डू (अली फजल) की मिर्जापुर पर कब्जा करने की लड़ाई दूसरे सीजन में सत्ता, राजनीति और बदला लेने के साथ-साथ राजनीति और अपराधियों के बीच सांठगांठ के साथ और भी तेज हो गई। मिर्जापुर का पहला सीजन 2018 में 9 एपिसोड के साथ आया था। दूसरे सीजन का प्रीमियर 2020 में प्राइम वीडियो पर 10 एपिसोड के साथ हुआ। इस लोकप्रिय वेब सीरीज का तीसरा सीजन इस साल जुलाई में 9 एपिसोड के साथ आया।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 28, 2024 1:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।