'न स्टेज दिख रहा था, न पीने का पानी था' दिलजीत के Dil-Luminati कॉन्सर्ट से निराश हुए एक फैन ने बताया इसे 'टोटल वेस्ट'

उन्होंने वेन्यू में स्मूथ एंट्री और अच्छे ट्रैफिक मैनेजमेंट की तारीफ की, लेकिन फूड और ड्रिंक स्टाल्स पर समस्याओं के बारे में बताया। फैन ने ऑडियो क्वालिटी की आलोचना करते हुए कहा, "आपके स्टेडियम की मुकाबले मेरे पास घर में ही बेहतर म्यूजिक सिस्टम है।" इस शख्स ने टॉयलेट की हालत को भी "भयानक" बताया, जिससे ये पूरा एक्सपीरियंस खराब हो गया

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 1:56 PM
Story continues below Advertisement
दिलजीत के Dil-Luminati कॉन्सर्ट से निराश हुए एक फैन ने बताया इसे 'टोटल वेस्ट'

दिलजीत दोसांझ ने शनिवार, 26 अक्टूबर को नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में एक सोल्ड-आउट कॉन्सर्ट के साथ अपने दिल-लुमिनाटी टूर के भारत फेज की शुरुआत की। देश भर में 10 शहरों में दिलजीत के लाइव कॉन्सर्ट होगे और ये पूरा टूर दिसंबर में खत्म होने वाला है। ज्यादातर फैंस ने म्यूजिक प्रोग्राम का मजा लिया, तो वहीं कुछ को निराशा भी हाथ लगी। ऐसे ही एक निराश फैन ने इस 'टोटल वेस्ट' बताया। कॉन्सर्ट में शामिल लोगों में से एक शख्स ने LinkedIn पर अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने इसे दो हिस्सों में बांटा, पहले में इसका "गुड पार्ट" और दूसरे में ये बताया कि शो में "क्या गलत हुआ"।

उन्होंने वेन्यू में स्मूथ एंट्री और अच्छे ट्रैफिक मैनेजमेंट की तारीफ की, लेकिन फूड और ड्रिंक स्टाल्स पर समस्याओं के बारे में बताया। कॉन्सर्ट में शामिल होने आए फैन ने कहा, "शो की शुरुआत में ही आधी चीजें स्टॉक में नहीं थीं... शो खत्म होने से 30 मिनट पहले फूड स्टॉल बंद हो गए... पीने का पानी ठीक से उपलब्ध नहीं था।" उन्होंने सवाल उठाया, "अगर आपके पास यह नहीं है, तो बेच क्यों रहे हो?"

उन्होंने यह भी कहा, ''लड़कियों के लिए कोई अलग लाइन नहीं थी।'' गोल्ड क्लास का टिकट खरीदने वाले दिलजीत दोसांझ के फैन ने स्टेज नहीं दिखने पर भी निराशा जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें स्टेज नहीं दिख रहा था और स्क्रीन पर ही परफॉर्मेंस देखना पड़ा। उन्होंने आगे कहा, "लोग स्क्रीन पर नहीं बल्कि लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस देखने जाते हैं।"


उन्होंने ऑडियो क्वालिटी की आलोचना करते हुए कहा, "आपके स्टेडियम की मुकाबले मेरे पास घर में ही बेहतर म्यूजिक सिस्टम है।" इस शख्स ने टॉयलेट की हालत को भी "भयानक" बताया, जिससे ये पूरा एक्सपीरियंस खराब हो गया।

दिलजीत दोसांझ के शो में 'लेमन मैन' ने लूट ली सारी लाइमलाइट, स्टेज पर लगाए जमकर ठुमके

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 28, 2024 12:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।