Miss Universe Harnaaz Sandhu: भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) के सिर पर मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज पहनाया गया। संधू 80 प्रतिभागियों में सबसे आगे रही हैं। भारत को यह खिताब 21 साल बाद मिला है। इसके पहले साल 2000 में यह खिताब लारा दत्ता (Lara Dutta) को मिला था।