Get App

Mumbai: मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार से टकरा कर मजदूर की मौत, अभिनेत्री भी हईं घायल

उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, चालक ने कार पर कंट्रोल खो दिया, जिसके कारण वाहन ने सड़क किनारे काम कर रहे लोगों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। कोठारे ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें मराठी में ‘‘दुनियादारी’’ और हिंदी में ‘‘थैंक गॉड’’ शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2024 पर 5:55 PM
Mumbai: मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार से टकरा कर मजदूर की मौत, अभिनेत्री भी हईं घायल
Mumbai: मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार से टकरा कर मजदूर की मौत, अभिनेत्री भी हईं घायल

मुंबई के कांदिवली में मराठी अभिनेत्री उर्मिला कानेटकर की कार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। हादसे में एक्ट्रेस और उनका ड्राइवर भी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में अभिनेत्री और उनका चालक भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कोठारे अपनी शूटिंग खत्म करके घर लौट रही थीं।

समता नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, "कोठारे की कार ने आधी रात के बाद कांदिवली पूर्व में पोइसर मेट्रो स्टेशन के नीचे मेट्रो रेल के काम में लगे दो मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में अभिनेत्री और उनका चालक भी घायल हो गए। लेकिन सही समय पर एयरबैग खुल जाने से उनकी जान बच गई।"

ड्राइवर ने कार पर खो दिया कंट्रोल

उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, चालक ने कार पर कंट्रोल खो दिया, जिसके कारण वाहन ने सड़क किनारे काम कर रहे लोगों को टक्कर मार दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें