मुंबई के कांदिवली में मराठी अभिनेत्री उर्मिला कानेटकर की कार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। हादसे में एक्ट्रेस और उनका ड्राइवर भी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में अभिनेत्री और उनका चालक भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कोठारे अपनी शूटिंग खत्म करके घर लौट रही थीं।