फेमस पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा को किसने दिया धोखा? पुलिस ने इस म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने पंजाबी म्यूजिक प्रोड्यूसर पुष्पिंदर धालीवाल को गिरफ्तार किया है। उन पर पंजाबी गायिका और अभिनेत्री सुनंदा शर्मा के साथ धोखाधड़ी और शोषण करने का आरोप है। पिंकी धालीवाल मैड 4 म्यूजिक और अमर ऑडियो जैसी कंपनियों के मालिक हैं

अपडेटेड Mar 10, 2025 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
फेमस पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा को किसने दिया धोखा? पुलिस ने इस म्यूजिक कंपनी का प्रोड्यूसर को किया गिरफ्तार

Singer Sunanda Sharma : मैड4म्यूजिक लेबल के मालिक पिंकी धालीवाल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद मटौर पुलिस स्टेशन ने यह कार्रवाई की। पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा के आरोपों के बाद, पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने मामले का संज्ञान लिया और गिरफ्तारी हुई। सुनंदा शर्मा ने पिंकी धालीवाल पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने सालों तक उनकी मेहनत की कमाई नहीं दी। इसके अलावा, अनुबंध से जुड़े अधिकारों से भी रोका और लगातार दबाव बनाते रहे।

सुनंदा शर्मा ने लगाए ये आरोप

सुनंदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर साफ किया कि वह एक स्वतंत्र कलाकार हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग या कंपनियां उनके काम पर गलत तरीके से हक जता रही हैं, जो पूरी तरह झूठ है। सुनंदा शर्मा ने कहा कि कुछ लोग झूठे और बेबुनियाद दावे कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने साफ किया कि वह ऐसे किसी भी झूठे दावे को स्वीकार नहीं करेंगी। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई उनके करियर में दखल देगा या उनके काम से खुद को जोड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सुनंदा शर्मा ने कानूनी कार्रवाई की भी कही बात

सुनंदा शर्मा ने कहा कि वह पूरी तरह से एक स्वतंत्र कलाकार हैं और किसी भी व्यक्ति या कंपनी को अपने काम पर विशेष अधिकार नहीं दिया है। अगर कोई उनके नाम से जुड़कर कोई सौदा करता है, तो वह उसकी अपनी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने साफ किया कि बिना उनकी मंजूरी के किए गए किसी भी समझौते के लिए वह जिम्मेदार नहीं होंगी। सुनंदा शर्मा ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को उनके नाम का गलत इस्तेमाल करने या झूठे दावे करने की जानकारी हो, तो वे तुरंत दिए गए ईमेल पर इसकी सूचना दें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई उनके काम में दखल देने या झूठे दावे करने की कोशिश करेगा, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दिए हैं कई हिट गाने

सुनंदा शर्मा ने पंजाब के मुख्यमंत्री से अपील की है कि एक नागरिक और कलाकार के तौर पर उनके अधिकारों की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि अगर सही समर्थन मिले, तो वे और भी ज्यादा सफलता हासिल कर सकती हैं और पंजाब का नाम रोशन कर सकती हैं। उन्होंने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालच और गलत इरादों वाले लोग राज्य की तरक्की में रुकावट न बनें। सुनंदा ने मम्मी नू पसंद, पटाके, जानी तेरा ना, दूजी वार प्यार और मोरनी जैसे हिट गाने दिए हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 10, 2025 4:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।