नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलुगु रीति-रिवाजों से 4 दिसंबर को रात 8.15 बजे शादी रचाई है। शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। शोभिता गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहने हुए हैं। वहीं नागा चैतन्य धोती-कुर्ता में दूल्हे राजा जच रहे हैं। इसके अलावा वो सिर से पैर तक सोने के जेवरों से लदी हुई थीं। शोभिता ने ट्रेडिशनल टेम्पल जूलरी पहनी थी, जो तेलुगू दुल्हनें आमतौर पर पहनती हैं। गले में नक्षी हारम, माथे पर पपीड़ी बिल्ला, कमर में नक्षी वदनम और हाथों में लक्ष्मी कड़ियम पहने थे।
उनकी इस शादी समारोह में करीब 400 मेहमान शामिल हुए। जिन्होंने कपल को आशीर्वाद दिया। नागा चैतन्य और शोभता धुलिपाला की शादी में आए मेहमानों में एनटीआर, राम चरण, अल्लू अर्जुन और उपासना कोनिडेला के साथ-साथ महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर भी शामिल थे। बता दें कि नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है। पहली शादी न्होंने गोवा में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से की थी। लेकिन सामंथा को तलाक देने के तीन साल बाद अब वह फिर से लाइफ को नए सिरे से शुरू कर रहे हैं।
नागा चैतन्य और शोभिता एक दूजे के हुए
इस दौरान एक्ट्रेस ने शोभिता ने पारंपरिक साड़ी पहनी थी और टिपिकल साउथ इंडियन दुल्हन की तरह सजी हुई थीं। वहीं, एक्टर ने अपने दादाजी का पांचा पहना था। जबकि सामंथा ने नागा चैतन्य से शादी के दौरान एक्टर की दिवंगत दादी की साड़ी आशीर्वाद के तौर पर पहनी थी। तस्वीरों में चैतन्य और शोभिता अलग-अलग रस्मों को निभाते नजर आ रहे हैं। एक में दोनों ने एक दूसरे के सिर पर हाथ रखा हुआ है। इस रस्म को जीलाकारा बेलम कहते हैं। इसमें जीरे और गुड़ का पेस्ट दूल्हा-दुल्हन के हाथ में दिया जाता है। इसके मुहूर्त के वक्त को देखते हुए दोनों एक दूसरे के सिर पर अपना पेस्ट लगा हाथ रखते हैं। ये इस ओर इशारा करता है कि दूल्हा-दुल्हन हर मुश्किल और अच्छे वक्त में एक दूसरे का साथ देंगे। ये भी माना जाता है कि एक दूसरे के सिर पर पेस्ट लगाकर दूल्हा-दुल्हन अपने विचारों और किस्मत को साथ जोड़ते हैं।
शादी के बाद मंदिर जाएंगे शोभिता-नागा चैतन्य
चैतन्य और शोभिता अपनी सांस्कृतिक परंपराओं का सम्मान करते हुए शादी के बाद की रस्मों के तहत आशीर्वाद लेने के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर या श्रीशैलम मंदिर जाएंगे। कपल ने 2022 में डेट करना शुरू किया था और 8 अगस्त को करीबियो के बीच सगाई की थी। एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी की भी फोटो हाल ही में शेयर की थी।