Get App

Pathaan Movie Review: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए...पठान ने मौसम किया खराब या ऑडियंस को आएगा मजा, जीनिए कैसी है फिल्म

Pathaan Movie Review: चार साल बाद शाहरुख खान (Shahrukh khan) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) से वापसी कर रहे हैं। ऑडियंस को तो उन्होंने पहले ही कुर्सी की पेटी बांधने का डिस्क्लेमर दे दिया था क्योंकि मौसम खराब जो होने वाला था। तो पठान ने ऑडियंस का मौसम खराब किया या बनाया आइये जानते हैं

Abhishek Nandanअपडेटेड Jan 25, 2023 पर 7:46 PM
Pathaan Movie Review: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए...पठान ने मौसम किया खराब या ऑडियंस को आएगा मजा, जीनिए कैसी है फिल्म
Pathaan Movie Review: चार साल बाद शाहरुख खान (Shahrukh khan) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) से वापसी कर रहे हैं

बादशाह, किंग खान और किंग ऑफ रोमांस यानी शाहरुख खान (Shahrukh khan)। ये वो नाम है जो एक वक्त तक हिट फिल्मों का पर्याय हुआ करता था। लेकिन पिछले कुछ साल नहीं कुछ साल नहीं बल्कि पिछले पांच सालों के दौरान शाहरुख के खाते में फिल्मों के नाम पर कुछ था तो बस 'जीरो' (Zero)। अब रॉकेट्री और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में कैमियो करने करने के बाद फाइनली एसआरके (SRK) ने वापसी की है पठान (Pathaan) बनकर। ऑडियंस को तो उन्होंने पहले ही कुर्सी की पेटी बांधने का डिस्क्लेमर दे दिया था क्योंकि मौसम खराब जो होने वाला था। तो पठान ने ऑडियंस का मौसम खराब किया या बनाया आइये जानते हैं।

बिरियानी मूवी है Pathaan

अगर बात पठान की हो रही है और बिरियानी का जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शाहरुख खान ने भी अपनी ऑडियंस को फिल्म के तौर पर बिरियानी परोसी है। एक अच्छी बिरियानी तब तैयार होती है जब उसे धीमी आंच पर देर तक दम लगाकर पकने के लिए छोड़ दिया जाय। पठान के साथ कमोबेश वैसा ही करने की कोशिश की गई है। इस फिल्म में दम लगा है एक्शन का, मसाला है पिक्चराइजेशन और लोकेशन का, शाहरुख तो खैर बासमती चावल की तरह से हैं ही। दीपिका (Deepika Padukon) ने इसमें हॉटनेस का तड़का लगाया है।

जॉन (Jhon Abraham) ने विलेन के तौर पर बिरियानी को तीखा बनाने का काम किया है। वहीं फिल्म में सलमान (Salman Khan) का कैमियो उस करी या सालन की तरह से है जो स्वाद बढ़ाने के काम आता है और केवड़े के तौर पर अशुतोष राणा हैं। साथ ही डिंपल कपाड़िया हो हांडी है जिसमें इस बिरियानी यानी फिल्म के सभी एलिमेंट्स पक रहे हैं। हालांकि डिंपल और आशुतोष की स्क्रीन टाइमिंग कम है लेकिन जह उनके दर्जे के एक्टर स्क्रीन पर आते हैं तो उनको देखना हमेशा अच्छा ही लगता है। सबसे आखिर में डायरेक्टर या यूं कहें इस बिरियानी के शेफ सिद्धार्थ आनंद (Sidhhart Anand) ने देशभक्ति के धनिये से गार्निशिंग करके मूवी को हमारे समाने परोसा दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें