Shreya Ghoshal : सोशल मीडिया पर इन दिनों सिंगर श्रेया घोषाल का एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में दावा किया जा रहा है कि सिंगर श्रेया घोषाल ने एक इंटरव्यू में ऐसी गोपनीय जानकारी लीक की, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो सकता है। श्रेया घोषाल की तस्वीर के साथ जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, उसमें देश के बड़े इंग्लिश न्यूज पेपर का भी नाम दिया गया है। वहीं इस स्क्रीनशॉट के दावे की पड़ताल में सच और झूठ का पता चल जाता है।
पड़ताल में पता चला कि ये स्क्रीनशॉट फर्जी है। असल में, उस इंग्लिश न्यूज पेपर ने ऐसा कोई ऑर्टिकल ही नहीं पब्लिश किया था। यह पोस्ट झूठे दावे के साथ शेयर की गई थी। 24 फरवरी को एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने द इंडियन एक्सप्रेस के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें दावा किया गया था कि एक इंटरव्यू के बाद फैंस श्रेया घोषाल की रिहाई की मांग कर रहे हैं। एक्स के पोस्ट को 12 हजार से ज्यादा बार देखा गया था। वहीं इस पोस्ट का कैप्शन था कि, "देश की प्रतिक्रिया - इस पर आपकी क्या राय है?"
वायरल हो रहा ये स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये स्कीनशॉट
वहीं इस वायरल स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स इमेज सर्च से जांचा और पाया कि कई लोगों ने इसी दावे के साथ इसे शेयर किया है। वहीं गूगल पर इस कीवर्ड सर्च किए गए, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। वायरल पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर कई गड़बड़ियां दिखीं—लेख में तारीख नहीं थी और दूसरा लिंक Immediate Fastx नामक एक वेबसाइट पर ले गया, जो मुफ्त साइन-अप की सुविधा देती है। साथ ही, मेन लिंक ‘https://innews.fixedsight.mom/’ था, जो संदिग्ध लगा।
पड़ताल में पता चली ये बात
स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि लेख में श्रेया घोषाल पर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप लगाया गया। इसमें कहा गया कि फैंस ने इस पर नाराजगी जताई, क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि यह घटना मिर्ची प्लस कार्यक्रम के दौरान हुई, जब श्रेया घोषाल ने गलती से एक से ज्यादा इनकम के सोर्स का जिक्र कर दिया। हालांकि यह आय कानूनी थी लेकिन अधिकारियों को डर था कि इस जानकारी के खुलासे से इनकम इनइक्वलिटी उजागर हो सकती है और बड़े पैमाने पर नौकरियां जा सकती हैं।
वहीं पड़ताल के दौरान हमने ने मिर्ची प्लस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पूरा इंटरव्यू देखा, लेकिन ऐसी कोई बातचीत नहीं मिली। इसके बाद हमने इंडियन एक्सप्रेस टीम से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह वेब पेज असली पेज जैसा दिखने के लिए बनाया गया है ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके। साथ ही, उन्होंने पाठकों को इसके बारे में सतर्क रहने की चेतावनी भी दी। टीम ने बताया कि वे दो साल से लोगों को इस तरह की फर्जी खबरों से सावधान कर रहे हैं, क्योंकि इनमें अक्सर शब्द और लिंक बदल दिए जाते हैं। जांच के बाद यह साफ हुआ कि वायरल स्क्रीनशॉट नकली था और श्रेया घोषाल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया।