Allu Arjun: 'पुष्पा-2' के एक्टर अल्लू अर्जुन ने फैंस से कर दी ये बड़ी अपील, न मानने पर कड़ी कार्रवाई की भी दी चेतावनी

Allu Arjun: एक्टर अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह से अपमानजनक भाषा का उपयोग ना करने की अपील की है। इसके साथ ही एक्टर ने एक चेतावनी भी दी

अपडेटेड Dec 22, 2024 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
Allu Arjun ने हाल ही में अपने फैंस को भावनाओं को जिम्मेदारी से व्यक्त करने की सलाह दी है, किसी भी तरह की अनुचित हरकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Allu Arjun: एक तरफ साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर ने अपने फैंस ने एक खास अपील की है। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने फैंस को भावनाओं को जिम्मेदारी से व्यक्त करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अनुचित हरकतों या अस्वीकार्य व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को यह संदेश दिया।

पोस्ट में अल्लु अर्जून ने क्या कहा

इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर अल्लु अर्जून ने कहा कि, "मैं अपने सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करें और ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें।" उन्होंने आगे कहा, "फर्जी आईडी और फर्जी प्रोफाइल के साथ मेरे प्रशंसकों के रूप में गलत तरीके से पेश आने वाले, अगर कोई अपमानजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसी पोस्ट से न जुड़ें।"


अल्लु अर्जून ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्या कहा

तेलंगाना विधानसभा में संध्या थिएटर भगदड़ मामले को उठाया गया था। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा में अल्लू अर्जुन पर कई आरोप लगाए थे। सीएम ने एक्टर अल्लू अर्जुन पर आरोप लगाया कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी चार दिसंबर को संध्या थिएटर में पहुंचे थे। जिसके बाद अल्लू ने अपने जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस इन आरोपों का जवाब दिया।

एक्टर ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'यह एक हादसा था और मृत महिला के परिवार के प्रति में मेरी संवेदनाए है। इस घटना के बारे में बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं कि मैंने एक खास तरीके से व्यवहार किया। ये गलत आरोप हैं। यह अपमानजनक है और कैरेक्टर एसासिनेशन है। बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं, बहुत सारे झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। महिला की मौत को एक दुर्घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी को दोष नहीं दे रहे हैं क्योंकि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।'

 

क्या था मामला

'पुष्पा 2'की रिलीज से पहले 4 दिसंबर की रात को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 का प्रीमियर शो रखा गया था। फिल्म के प्रीमियम के दौरान देर रात को अल्लू अर्जुन थिएटर में अपने फैन्स से मिलने पहुंचे। एक्टर के पहुंचने की खबर मिलते ही अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी। जिसकी वजह से वहां पर अफरा-तफरी मच गई थी। अल्लू अर्जुन को देखने के लिए लोग एक दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ने लगे जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई और उसका आठ साल का बच्चा घायल हो गया, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बता दें 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को कुछ घंटों में जमानत भी मिल गई थी। तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक्टर को उसी दिन जमानत दे दी थी और 14 दिसंबर की सुबह वह रिहा हो गए।

Year Ender 2024: फिल्मी सितारों का राजनीति में जलवा, जानें किन-किन स्टार्स ने जीता चुनाव

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 22, 2024 5:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।