Allu Arjun: 'पुष्पा 2' की प्रीमियर के दौरान हुए हादसे पर अल्लू अर्जुन ने जताया दुख, पीड़ित परिवार को एक्टर ने दिए 25 लाख

Allu Arjun: 'पुष्पा 2' की प्रीमियम के दौरान हुए हादसे पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने दुःख व्यक्त किया। एक्टर ने कहा, संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ वो नहीं होना चाहिए था, मुझे जब इसके बारे में पता चला तो मैं पूरी तरह से शॉक्ड था। बता दें 4 दिसंबर को हैदाबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की प्रीमियम के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई

अपडेटेड Dec 08, 2024 पर 1:41 PM
Story continues below Advertisement
Allu Arjun: 'पुष्पा 2' की प्रीमियर के दौरान हुए हादसे पर अल्लू अर्जुन ने जताया दुख, पीड़ित परिवार को एक्टर ने दिए 25 लाख

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ आ रही है। वहीं इस फिल्म के रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक भयानक हादसा हो गया। फिल्म के प्रीमियम के दौरान देर रात को अल्लू अर्जुन थिएटर में अपने फैन्स से मिलने पहुंचे। एक्टर फैंस से मिलने के लिए पहुंचे ही थे कि वहां पर मौजूद लोगों के बीच में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका 9 साल का बच्चा घायल हो गया उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

हाल ही के एक कार्यक्रम के दौरान अल्लू अर्जुन फिल्म के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद में हुए हादसे पर माफी मांगी है। एक्टर के साथ फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने भी इस घटना पर पीड़ित परिवार से माफी मांगी है।

अल्लू अर्जुन ने क्या कहा


अल्लू अर्जुन ने कहा, "मैंने फिल्म देखी और बीच में ही छोड़ दिया क्योंकि प्रबंधन ने मुझे बताया कि इससे परेशानी हो रही है। हमें अगले दिन इस घटना के बारे में पता चला कि रेवती की मौत हो गई है। मैं पूरी तरह से शॉक्ड था।" एक्टर ने आगे कहा, "हम सच में बहुत दुखी है। हमें नहीं पता था कि वहां क्या हुआ था। मैं 20 सालों से थिएटर ओपनिंग में शामिल हो रहा हूं और यह घटना बहुत ही ज्यादा दुःखद है।"

 

परिवार से माफी मांगता हूं-सुकुमार

इस मुद्दे को पहले न करने के लिए अल्लू अर्जुन की आलोचना की गई। जवाब में उन्होंने बताया कि वे 'मनोवैज्ञानिक रूप से' तैयार नहीं थे। उन्होंने आगे कहा, "मुझे मानसिक तौर पर किसी भी घटना का प्रतिक्रिया देने में समय लगता है। जब हमने सुना कि क्या हुआ, तो हम सभी शॉक्ड हो गए। निर्देशक सुकुमार वास्तव में इस घटना पर भावुक हो गए। हमारी सारी एनर्जी भी खत्म हो गई।" निर्देशक सुकुमार ने कहा, "जो कुछ हुआ उससे मैं बहुत दुखी हूँ। मैं ईमानदारी से परिवार से माफी मांगता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम हमेशा अपना समर्थन देंगे।"

एक्टर ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

एक्टर अल्लू अर्जुन ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा,"संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से दिल टूट गया है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा। मैं इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजरने में उनकी मदद करने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।"

25 लाख रुपये के मुआवजे का एलान 

सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो और 25 लाख रुपये के मुआवजे पर अल्लू अर्जुन ने कहा, "मैंने जो पैसे परिवार को दिए हैं (25 लाख रुपये) वो सिर्फ यह दिखाने के लिए हैं कि हम उनके साथ हैं। मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहता, मैं उनको इस कठिन समय में प्राइवेसी देना चाहता हूं। मैं उनके नुकसान की भरपाई कभी नहीं कर पाऊंगा, लेकिन जब वे ठीक हो जाएंगे तो मैं उनसे जरूर मिलूंगा। मैं उनकी हर संभव मदद करने की कोशिस करूगा।"

एक्टर पर परिवार ने दर्ज करवाया एफआईआर

इस घटना के बाद, मृतक के परिवार ने चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। बीएनएस एक्ट की धारा 105 और 118(1) के साथ 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सेंट्रल जोन के डीसीपी अक्षांश यादव ने कहा, "शिकायत के अनुसार, थिएटर प्रबंधन, अभिनेता अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम को आरोपी बनाया गया है। इस मामले की जांच जारी है।

फिल्ममेकर सुभाष घई मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती, टीम ने हेल्थ पर क्या दिया अपडेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।