Rashmika Mandanna के फैंस हाल ही में एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई एक खबर से काफी घबरा गए। दरअसल एक्ट्रेस फ्लाइट से ट्रैवल कर रही थीं तभी इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करवाई गई। इस घटना ने एक्ट्रेस और साथ में ट्रैवल कर रहे यात्रियों को झकझोर कर रख दिया। रश्मिका ने फ्लाइट (Flight Landing) में बैठे हुए भी एक फोटो स्टोरी पर शेयर की। रश्मिका एक्ट्रेस श्रद्धा दास (Shraddha Das) के साथ ट्रैवल कर रही थीं। ऐसे में उनकी सेल्फी में आपको दोनों की झलक दिखाई देगी।
रश्मिका ने सेल्फी शेयर कर दी अपडेट
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रश्मिका ने श्रद्धा के साथ एक सेल्फी शेयर की और लिखा, 'सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, इस तरह हम आज मौत से बच गए...।' रश्मिका फ्लाइट से मुंबई से हैदराबाद की यात्रा कर रही थीं। तकनीकी समस्या के कारण फ्लाइट 30 मिनट बाद फिर से मुंबई लौट आई। घटना में किसी को चोट नहीं आई।
रश्मिका मंदाना अपने करियर की पीक पर
रश्मिका मंदाना के फिल्मी सफर की बात करें तो वो इन दिनों एनिमल की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में वो रणबीर कपूर की पत्नी की भूमिका में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि हिंदी इंडस्ट्री से मिल रहे प्यार के प्रति वो काफी आभारी हैं। वो कोशिश कर रही हैं कि अपने फैंस को उसके बदले वो प्यार लौटा सके। रश्मिका अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल की शूटिंग कर रही हैं। सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित, पुष्पा: द राइज़ 2021 में रिलीज़ हुई और एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में रश्मिका ने श्रीवल्ली की भूमिका निभाई थी।