एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के करियर की शुरुआत से उनका साथ देने वाले मैनेजर ने उनके साथ बहुत बड़ा धोखा किया। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के मैनेजर ने उनके साथ 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जैसे ही एक्ट्रेस के सामने सारा मामला आया उन्होंने मैनेजर को तुरंत नौकरी से निकाल दिया। एक्ट्रेस ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। किसी भी तरह की ऑफिशियल स्टेटमेंट उनकी ओर से जारी नहीं की गई है। आखिरी बार रश्मिका मंदाना को स्पाई थ्रिलर 'मिशन मजनूं' में देखा गया था। इन दिनों वो अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' की शूटिंग में बिजी है।