Miss Universe India 2024: रिया सिंघा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब, उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज

Miss Universe India 2024: मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले रविवार (22 सितंबर) को राजस्थान के जयपुर में हुआ। मिस यूनिवर्स 2015 उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 जीतने के बाद रिया सिंघा को ताज पहनाया। रिया ने करीब 50 प्रतियोगियों को हराकर प्रतिष्ठित ताज अपने नाम किया

अपडेटेड Sep 23, 2024 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
Miss Universe India 2024: मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 जीतने के बाद रिया सिंघा अब मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगी

Miss Universe India 2024: रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अब वह वैश्विक स्तर पर मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले रविवार (22 सितंबर) को राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उत्साह से भरा हुआ था, जिसमें रिया विजेता बनकर उभरीं और प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। मिस यूनिवर्स 2015 उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 जीतने के बाद रिया सिंघा को ताज पहनाया।

इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए देश भर से करीब 51 प्रतियोगियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। लेकिन इन सभी पीछे छोड़ते हुए भारतीय सुंदरी रिया (Rhea Singha) ने बाजी अपने नाम कर लिया है। अब आने वाले दिनों में रिया ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता के दौरान प्रांजल प्रिया को पहला रनर-अप घोषित किया गया। वहीं, छवि ने दूसरे रनर-अप का मुकाम हासिल किया। इन दोनों के अलावा सुश्मिता रॉय और रुओफुझानो व्हिसो को तीसरे और चौथे रनर-अप के स्थान पर रहीं।


रिया अपनी इस बड़ी जीत से बेहद खुश हैं। वह खुद को रोक नहीं पा रही हैं। उन्होंने दिल खोलकर मुस्कुराते हुए ANI से कहा कि पिछले विजेताओं ने उन्हें प्रेरित किया है। उन्होंने कहा, "आज मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता है। मैं बहुत आभारी हूं। मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है, जहां मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं। मैं पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हूं।"

सौंदर्य प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रांजल प्रिया प्रथम रनर-अप रहीं। जबकि छवि वर्ग दूसरे स्थान पर रहीं। सुष्मिता रॉय और रुओफुझानो व्हिसो क्रमशः तीसरे और चौथे रनर-अप रहे।

ये भी पढ़ें- ब्राजील में बैकफुट पर आए एलॉन मस्क, X करेगी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन

कौन हैं रिया सिंघा?

18 वर्षीय रिया गुजरात से हैं। वह अब मैक्सिको में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। रिया के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह एक अभिनेत्री भी हैं। इंस्टा पर उनके लगभग 39 हजार फॉलोअर्स हैं। अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला इस कार्यक्रम में जज थीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि "भारत इस वर्ष फिर से मिस यूनिवर्स का ताज जीतेगा।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।