साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि RRR सितारे नाटू नाटू (Naatu Naatu) पर ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) के स्टेज पर परफॉर्म करेंगे। हालांकि, दोनों ने फैंस को निराश किया। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब ऑस्कर 2023 के प्रोड्यूसर राज कपूर (Oscars Producer Raj Kapoor) ने दोनों सुपरस्टार्स के उनके ऑस्कर के स्टेज पर परफॉर्म न करने के कारणों का खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों को परफॉर्मेंस के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन वे पीछे हट गए। राम कपूर ने बताया कि राम चरण और जूनियर एनटीआर ऑस्कर के स्टेज पर परफॉर्म करने को लेकर कंफर्टेबल नहीं थे।
न्यूज 18 की खबर के अनुसार, एकेडमी को दिए एक इंटरव्यू में ऑस्कर 2023 के प्रोड्यूसर राज कपूर ने कहा, "मूल रूप से दो लीड सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव के साथ दोनों अभिनेता परफॉर्म करने वाले थे। अमेरिका में शो का हिस्सा बनने के लिए उनकी टीम को वीजा दिलाने में मदद भी की गई थी।"
कपूर ने आगे कहा, "फरवरी के अंत में हमें सूचित किया गया कि राम चरण और एनटी रामाराव जूनियर ऑस्कर में हिस्सा लेंगे, लेकिन लाइव परफॉर्मेंस में वो कंफर्टेबल नहीं थे। उनके पास बहुत से काम थे और प्रैक्टिस के लिए सीमित समय था। ऐसे में वो परफॉर्म नहीं कर पाए।"
Naatu Naatu ने रचा इतिहास
बता दें कि निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR के गीत 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग केटेगरी में ऑस्कर अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। Naatu Naatu के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है।
Naatu Naatu का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत में अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार डांस को भी काफी सराहना मिली है। कीरावानी ने कहा, "मैं ‘द कारपेंटर्स’ (बैंड के गीत) सुनते हुए बड़ा हुआ और आज यहां ऑस्कर के साथ हूं। मेरी बस एक ही ख्वाइश थी..राजामौली और मेरे परिवार की भी.. ‘RRR’ जीत जाए.. सभी भारतीयों का गौरव…।"
चंद्रबोस ने केवल ‘‘नमस्ते’’ कहकर पुरस्कार पाने की खुशी जाहिर की। इस कैटेगरी में गीत ‘नाटू नाटू’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी।
गीत की विदेशी धरती पर यही तीसरी जीत है, इससे पहले इसे गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में भी पुरस्कार मिल चुका है। बता दें कि डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ब्रिटेन की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का गीत ‘जय हो’ सर्वश्रेष्ठ मूल ‘स्कोर’ एवं मूल सॉन्ग कैटेगरी में अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत है। इसके संगीतकार ए.आर. रहमान हैं और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं।