'किससे माफी मांगे? सलमान ने कभी कॉकरोच तक नहीं मारा': काले हिरण केस में सलीम खान ने बेटे को बताया निर्दोष

Blackbuck Poaching Case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा है कि उनका बेटा 1998 के काले हिरण शिकार मामले में निर्दोष है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने काले हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार की कथित संलिप्तता से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि अभिनेता ने कभी एक कॉकरोच भी नहीं मारा है

अपडेटेड Oct 19, 2024 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
Blackbuck Poaching Case: काले हिरण केस में सलीम खान ने अपने बेटे सलमान खान को निर्दोष करार दिया है

Blackbuck Poaching Case: मशहूर राइटर सलीम खान ने कहा कि उनके बेटे सलमान खान ने कभी काले हिरण का शिकार नहीं किया। इसलिए सुपरस्टार की तरफ से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस समय 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में अपनी कथित संलिप्तता के कारण सुर्खियों में हैं। जेल में बंद चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। उसने काले हिरण मामले में अभिनेता से माफी मांगने या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। बिश्नोई ने कहा है कि सलमान ने कथित तौर पर काले हिरण को मारकर उनके समुदाय का अपमान किया है।

सलमान खान के पिता और प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम खान ने दावा किया है कि उनके बेटे ने कभी किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि वह काले हिरण के शिकार की घटना के दौरान मौजूद भी नहीं था। सलीम खान ने कहा कि सलमान ने अपने बीमार पालतू कुत्ते की देखभाल की और जब वह मर गया तो रोया। जब सलीम खान ने सलमान से पूछा कि क्या वह हिरण के शिकार में शामिल थे, तो सलमान ने इससे इनकार किया और जोर देकर कहा कि जब यह हुआ तो वह घटनास्थल पर नहीं थे।

सलीम खान ने कहा, "और वो मुझसे झूठ नहीं बोलेगा। उसको नहीं है शौक जानवर मारने का..। जानवरों से मोहब्बत करता है वो।" सलीम खान ने आगे कहा, "माफी मांगना ये स्वीकार करना है कि मैंने मारा है। सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा। हमने कभी किसी कॉकरोच को भी नहीं मारा। हम इन चीजों में विश्वास ही नहीं करते।" सलीम ने मामले में अफसोस जताते हुए आगे कहा, "सलमान किससे जाके माफी मांगेगे? आपने कितने लोगो से माफी मांगी है, कितने जानवरो की आपने जान बचाई है?"


सलीम खान ने सलमान खान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, "कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको मालूम है, जांच पडताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की।"

लॉरेंस विश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बाद सलीम खान ने ABP न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में यह बातें कही। अजित पवार की अगुवाई वाली NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में गैंग के एक सदस्य ने लिखा था कि सलमान खान की मदद करने करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। इसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें- Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक्शन! सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल निलंबित, आरोपियों ने मांगे थे 50 लाख रुपये

1998 में सलमान खान पर सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम के साथ 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास दो चिंकारा को मारने का आरोप लगाया गया था। बिश्नोई समुदाय की शिकायत के बाद सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। सलीम खान अब अपने बेटे का बचाव करने के लिए आगे आए हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 19, 2024 3:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।