Salman Khan and Juhi Chawla Marriage Video: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अभी भी बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। अभिनेता से अक्सर उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है, लेकिन सलमान शादी के बारे में मीडिया के सवालों का हमेशा मजाकिया अंदाज में नजरअंदाज कर देते हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान दावा कर रहे हैं कि वह अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) से शादी करना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया।
जी हां, दरअसल जूही चावला से शादी करने की बात करते हुए सलमान की एक पुरानी क्लिप ऑनलाइन सामने आई है। यह क्लिप 1990 के दशक के उनके एक पुराने इंटरव्यू का है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने एक बार अभिनेत्री जूही चावला के पिता से शादी के लिए उनका हाथ मांगा था। लेकिन सलमान के शादी वाले ऑफर को उनके पिता ने अस्वीकार कर दिया था।
हालांकि, सलमान ने यह खुलासा नहीं किया कि वास्तव में उनके इनकार के पीछे का क्या कारण था। बता दें कि जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। एक ट्विटर यूजर ने सलमान के पुराने इंटरव्यू की छोटी क्लिप को शेयर किया है।
वीडियो में सलमान कहते हैं, "जूही बहुत प्यारी है। बहुत ही प्यारी लड़की...। मैंने उसके पिता से पूछा कि क्या वह अपनी बेटी की शादी मुझसे शादी करेंगे।" इंटरव्यू ले रही महिला पत्रकार उनसे पूछती है, “आपने उनसे (जूही के पिता से) पूछा (शादी के बारे में)? तो उन्होंने क्या कहा?" इस पर सलमान ने भौहें चढ़ाते हुए कहते हैं, "नहीं।" जब पत्रकार ने कारण पूछी, तो सलमान ने जवाब देते हुए कहा, "बिल फिट नहीं है, मुझे लगता है।"
बता दें कि जूही और सलमान ने कॉमेडी फिल्म 'दीवाना मस्ताना (1997)' में अनिल कपूर और गोविंदा के साथ काम किया। डेविड धवन की इस फिल्म में सलमान का कैमियो रोल था। जूही सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी गेस्ट के रूप में दिखाई दी थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान पूजा हेगड़े और शहनाज गिल के साथ 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' में नजर आएंगे। सलमान को आखिरी बार शाहरुख खान-स्टारर 'पठान' में देखा गया था, जिसमें उनका एक कैमियो था। अभिनेता के पास 'टाइगर 3' फिल्म भी पेंडिंग पड़ी है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।