Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर और भाई जान के नाम से मशहूर सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 59वां बर्थडे मना रहे हैं। सलमान खान पिछले तीन दशक से बॉलीवुड मे काम कर रहे हैं और कई सारी फिल्में की है। सलमान खान के फैंस उनके हर किरदार के दिवाने हैं। सलमान खान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में भी रहते हैं। वहीं बर्थडे के मौके पर सलमान खान के जिंदगी से जुड़े विवादों के बारे में जानते हैं।
काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा सलमान को चिंकारा शिकार मामले में भी जेल जाना पड़ा था। इस विवाद में सलमान खान फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग से ही फंसे हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब वह अपने कुछ को-स्टार्स के साथ शिकार के लिए निकले थे और दो काले हिरणों का शिकार किया था। इस मामले को लेकर बिश्नोई गैंग के लीडर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी है।
सलमान खान का हिट एंड रन केस
हिट एंड रन केस के मामले में सलमान खान जेल भी जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई साल पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में एक टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी बेकरी के बाहर सो रहे कुछ लोगों पर चढ़ गई थी। आरोप था कि उस समय गाड़ी सलमान खान चला रहे थे और उन्होंने सड़क पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में सलमान खान को उनके घर से गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई। कोर्ट में सलमान खान ने बयान दिया कि घटना के समय वह गाड़ी नहीं चला रहे थे। उनका ड्राइवर गाड़ी चला रहा था।
सलमान खान और शाहरुख खान विवाद
आज भले ही शाहरुख खान और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दोनों एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे। दोनों के बीच यह विवाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में शुरू हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी में शाहरुख खान ने सलमान खान को कुछ कहा था, जिसको सुन कर सलमान खान नाराज हो गए और उन्होंने भरी पार्टी में शाहरुख खान को काफी कुछ सुना दिया। इस घटना के बाद दोनों के बीच कई सालों तक दूरियां बनी रहीं। लेकिन, कुछ सालों बाद एक इफ्तार पार्टी में सलमान खान ने शाहरुख खान को गले लगाकर इस कड़वाहट को खत्म कर दिया और दुबारा से एक दूसरे के दोस्त बन गए।
सलमान खान और ऐश्वर्या राय
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में काम करते हुए सलमान खान और ऐश्वर्या राय की नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों के प्यार के चर्चे हर तरफ होने लगे। कहा जाता है कि सलमान खान ऐश्वर्या को लेकर काफी पजेसिव हो गए थे और उन पर जरूरत से ज्यादा अधिकार जताने लगे थे। जिसके वजह से दोनों के रिश्तों में तनाव बढ़ने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक रात सलमान नशे की हालत में ऐश्वर्या के मुंबई स्थित फ्लैट पर पहुंचे और जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगे। खबरों के मुताबिक, उस दिन सलमान ने ऐश्वर्या के साथ मारपीट भी की थी। इस घटना के बाद ऐश्वर्या के पिता ने सलमान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इन सब घटनाओं के चलते ऐश्वर्या राय ने सलमान खान से अपना रिश्ता खत्म कर दिया। उनका यह ब्रेकअप उस समय काफी चर्चा में रहा।
सलमान खान और अरिजीत सिंह विवाद
सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच का विवाद भी लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहा। यह मामला तब शुरू हुआ जब सलमान खान एक अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट कर रहे थे। उस दौरान अरिजीत सिंह को अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर बुलाया गया। सलमान ने स्टेज पर मजाक करते हुए अपनी नींद के बारे में बात की, जिसपे अरिजीत ने कहा किया,सर, सुला दिया आपने। अरिजीत की यह बात सुनकर सलमान खान काफी नाराज हो गए। इस घटना के बाद सलमान ने कई मौकों पर अरिजीत सिंह पर अपनी नाराजगी जाहिर की। यह नाराजगी इतनी ज्यादा हो गई थी कि सलमान की फिल्म सुल्तान में अरिजीत द्वारा गाया गया एक गाना भी इस विवाद के चलते हटा दिया गया और किसी अन्य सिंगर ने वह गाना गाया।