Biwi No.1 Re-Release: 90 के दशक की हिट फिल्म बीवी नंबर 1 दुबारा से सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है। सलमान खान, करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन, अनिल कपूर और तब्बू इस फिल्म की मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म 29 नवंबर को थिएटर्स में री रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन मशहूर निर्देशक डेविड धवन ने किया था। इस फिल्म के बड़े पर्दे पर री रिलीज से पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बीवी नंबर 1, 29 नवंबर को सिनेमाघरों में वापसी करने जा रही है।" फैंस इस फिल्म की री रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आने लगे। यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी, जहां दर्शकों ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया था। यह फिल्म 1999 की दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
सलमान खान ने इसकी रिलीज पर क्या कहा
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कहा, "बीवी नंबर 1 मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखती है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसने 90 के दशक में दर्शकों को खुद से जोड़ा और आज भी यह फिल्म कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाती है। डेविड के साथ काम करना और उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और वाशु जी के विजन ने इस फिल्म को वह बनाया जो यह फिल्म है।" इस फिल्म को समीक्षकों से भी काफी अच्छा रिब्यू मिला था। फिल्म की कॉमेडी,कहानी और सभी कलाकारों की एक्टिग कमाल की थी। डेविड धवन द्वारा निर्देशित और वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म ने कई अवॉर्ड जीतें।
बीवी नंबर 1 फिल्म की कहानी, प्रेम (सलमान खान) नामक एक व्यवसायी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पत्नी पूजा (करिश्मा कपूर) और रूपाली (सुष्मिता सेन) के साथ अफेयर के बीच फंसा हुआ है। यह फिल्म 29 नवंबर, 2024 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।