Credit Cards

Nayanthara-Dhanush Controversy: कोर्ट पहुंचा नयनतारा और धनुष का झगड़ा, एक्टर ने एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज किया केस

Nayanthara-Dhanush Controversy: नयनतारा और धनुष के बीच का कॉपीराइट के उल्‍लंघन का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है। धनुष ने एक्ट्रेस और उनके पति विग्नेश सिवन के खिलाफ सिविल केस दर्ज करवाया है। कोर्ट ने एक्ट्रेस को अगली सुनवाई में एक्टर के कानूनी नोटिस का जवाब देने को कहा है

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
Nayanthara-Dhanush: कोर्ट पहुंचा नयनतारा और धनुष का झगड़ा

Nayanthara Dhanush Controversy: एक्ट्रेस नयनतारा और साउथ एक्टर धनुष के बीच का कॉपीराइट के उल्‍लंघन का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब दोनों के बीच का ये विवाद कोर्ट तक भी पहुंच गया है। धनुष ने नयनतारा के खिलाफ उनकी मंजूरी के बिना फिल्म नानुम राउडी धान के एक सीन का उपयोग अपने नेटफ्लिक्स डॉक्यूटमेंट्री में करने के मामले में बड़ी एक्शन लिया है। धनुष ने इस मामले में एक्ट्रेस और उनके पति विग्नेश सिवन के खिलाफ सिविल केस दर्ज कर दिया है। मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले को आगे बढ़ाते हुए नयनतारा से अगली सुनवाई में अपना जवाब देने को कहा है।

यह मामला धनुष की प्रोडक्शन कंपनी वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के आरोपों पर आधारित है, जिसमें नयनतारा की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, बियॉन्ड द फेयरीटेल में 2015 की तमिल फिल्म नानुम राउडी धान (एनआरडी) के दृश्यों को बिना अनुमति के इस्तेमाल करने का दावा किया गया है। धनुष की टीम ने इस केस में नयनतारा और उनके निर्देशक पति विग्नेश शिवन के खिलाफ भी मुकादमा दर्ज करवाया हैं, जिन्होंने फिल्म एनआरडी का निर्देशन किया था।

नतनतारा को देना होगा कानूनी नोटिस का जवाब


धनुष ने एक्ट्रेस पर यह आरोप लगाया है कि NRD के क्लिप का इस्तेमाल नयनतारा की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में उनकी अनुमति के बिना किया गया। इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा के करियर और पर्सनल लाइफ के बारें में दिखाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्यूमेंट्री में फिल्म के क्लिप का इस्तेमाल धनुष या वंडरबार फिल्म्स से इजाजत लिए बिना किया गया था। इस केस में लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी को भी शामिल करने की मांग की गई है, जो भारत में नेटफ्लिक्स के कंटेंट निवेश के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार कंपनी है। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई में इस कानूनी नोटिस का जवाब देने को कहा है।

एक्ट्रेस ने धनुष पर लगाए थे कई आरोप

एक्ट्रेस नयनतारा को उनकी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा:बियॉन्ड द फेयरीटेल' को लेकर धनुष ने लीगल नोटिस भेजा था। जिसमें एक्ट्रेस पर ये आरोप लगाए गए थे कि नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में धनुष की फिल्म 'नानुम राउडी धान' के 3 सेकेंड का एक वीडियो का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही धनुष ने लीगल नोटिस ने नयनतारा से 10 करोड़ के मुवाअजे की भी मांग की है। धनुष की ओर से कानूनी नोटिस मिलने के बाद, एक्ट्रेस ने धनुष के नाम एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें नयनतारा ने धनुष पर कई आरोप लगाए। इस फिल्म के गानों को इस्तेमाल अपनी डॉक्युमेंट्री में करने की परमिशन धनुष से मांगी थी लेकिन एक्टर ने एनओसी देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद डॉक्युमेंट्री को एडिट किया गया और नानुम राउडी धान फिल्म से जुड़े किसी भी सीन की इस्तेमाल नहीं किया गया। उन्होंने आगे कहा विचाराधीन फुटेज NRD के मूल उत्पादन के बजाय निजी स्रोतों से प्राप्त की गई थी। एक्ट्रेस ने कहा उनकी कानूनी टीम धनुष के दावों पर एक औपचारिक प्रतिक्रिया तैयार कर रही है, जिसको अदालत की अगली सुनवाई में इसको प्रस्तुत किया जाएगा।

शादी मे हुए थे शामिल

इस कानूनी झगड़े के बीच नयनतारा और धनुष हाल ही में आकाश भास्करन की शादी में शामिल हुए। एक-दूसरे के करीब बैठने के बावजूद दोनों ने एक- दूसरे को नजरअंदाज किया दोनों में किसी भी तरह की बातचीत नहीं हुई।

साल 2015 में आई थी ये फिल्म

साल 2015 में आई फिल्म 'नानुम राउडी धान' के फिल्म के फुटेज के इस्तेमाल को लेकर यह सारा विवाद हो रहा है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष और डायरेक्टर विगनेश शिवन थे। इस फिल्म के लीड रोल में विजय सेतुपति थे। इस फिल्म के दौरान ही नयनतारा और विग्नेश सिवन एक दूसरे के करीब आए और साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली।

Anil Mehta Suicide: बिल्डिंग से कूदने से पहले मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने अमृता को किया था फोन, जानें छोटी बेटी से क्या हुई बात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।