अपने चार दशक लंबे करियर में थिएटर, सिनेमा, टेलीविजन और OTP प्लेफॉर्म पर अभिनय, निर्देशन, लेखक और बतौर निर्माता अपनी छाप छोड़ चुके मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का गुरुवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 साल के थे। फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ और ‘मिस्टर इंडिया’ में यादगार भूमिकाएं निभाने वाले कौशिक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित फिल्म जगत की सभी हस्तियों ने शोक जताया है।