Get App

'मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता', मौत से पहले सतीश कौशिक के वो आखिरी पल, मैनेजर ने बताई दिल दहला देने वाली बात

Satish Kaushik Last Words: सदाबहार अभिनेता अपनी जिंदगी के आखिरी वक्त दिल्ली में मौजूद थे। वह होली खेलने के लिए मुंबई से अपने दोस्तों के पास आए हुए थे। इस दौरान सतीश कौशिक के साथ उनके मैनेजर संतोष राय भी मौजूद थे। संतोष ने बताया है कि दिवंगत अभिनेता अपने आखिरी वक्त में क्या कह रहे थे। संतोष राय ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उस रात की एक-एक पल की जानकारी दी है। सतीश कौशिक का गुरुवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया

Curated By: Akhileshअपडेटेड Mar 12, 2023 पर 3:20 PM
'मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता', मौत से पहले सतीश कौशिक के वो आखिरी पल, मैनेजर ने बताई दिल दहला देने वाली बात
Satish Kaushik Last Words: दिवंगत अभिनेता के मैनेजर के अनुसार सतीश कौशिक उनसे आखिरी वक्त में कह रहे थे कि उनकी जान बचा लो, वह मरना नहीं चाहते हैं

अपने चार दशक लंबे करियर में थिएटर, सिनेमा, टेलीविजन और OTP प्लेफॉर्म पर अभिनय, निर्देशन, लेखक और बतौर निर्माता अपनी छाप छोड़ चुके मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का गुरुवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 साल के थे। फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ और ‘मिस्टर इंडिया’ में यादगार भूमिकाएं निभाने वाले कौशिक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित फिल्म जगत की सभी हस्तियों ने शोक जताया है।

सदाबहार अभिनेता अपनी जिंदगी के आखिरी वक्त दिल्ली में मौजूद थे। वह होली खेलने के लिए अपने दोस्तों के पास गए हुए थे। इस दौरान सतीश कौशिक के साथ उनके मैनेजर संतोष राय भी मौजूद थे। संतोष ने बताया है कि दिवंगत अभिनेता अपने आखिरी वक्त में क्या कह रहे थे। संतोष राय ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उस रात की एक-एक पल की जानकारी दी है। संतोष के अनुसार सतीश कौशिक उनसे आखिरी वक्त में कह रहे थे कि उनकी जान बचा लो, वह मरना नहीं चाहते हैं।

संतोष ने बताई पूरी कहानी

संतोष राय ने बताया कि 8 मार्च की उस रात दिल्ली में वह सतीश जी के साथ थे। संतोष ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे उन्होंने डिनर खत्म किया। हमें 9 मार्च को सुबह 8:50 बजे की फ्लाइट से मुंबई लौटना था। उन्होंने कहा, 'संतोष, जल्दी सो जाओ। हमें सुबह की फ्लाइट पकड़नी है।" मैंने कहा, "ठीक है सर जी।" फिर मैं बगल वाले कमरे में सोने चला गया। इसके बाद रात 11 बजे उन्होंने मुझे फोन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें