Shark Tank India: सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ने देश भर में धूम मचा दी है। इस शो में कई लोग अपने बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं। जजों को पसंद आने पर उन्हें बेहतर निवेश भी मिलता है। यह शो पिछले महीने ही खत्म हो गया है, लेकिन अभी भी इसका चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शो के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है। शो के कई जजों दिल खोलकर पैसे लगाए और एक निवेशक के तौर पर नई पीढ़ी के दिलों में राज कर रहे हैं।
ऐसे ही इस शो में एक पिता-पुत्र आए, उनके बेहतर आइडिया ने सभी लोगों का दिल जीत लिया। पिता और बेटे ने आत्महत्या को कम करने के लिए एक एंटी सुसाइड रॉड बनाई है। जिससे सुसाइड करने वालों की जान नहीं जाएगी। इनकी कंपनी का नाम गोल्ड लाइफ (Gold Life) है। इनका प्रोडक्ट मार्केट में मौजूद है, लेकिन शार्क टैंक इंडिया शो में आने के बाद सुर्खियां बटोरने लगा।
Gold Life ने Anti-Suicide सीलिंग फैन रॉड बनाया है। कंपनी ने हॉस्टल, अस्पताल, होटल, जेल और सरकारी क्वार्टर्स में 50000 से ज्यादा एंटी सुसाइड सीलिंग फैन रॉड इंस्टॉल किए हैं। इस रॉड की वजह से पंखे से लटक कर आत्महत्या के मामलों को कम किया जा सकता है। Shark Tank India शो में कंपनी ने 30 फीसदी इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये का निवेश हासिल किया।
यह टेक्नोलॉजी सामान्य तरीके से काम करती है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि निश्चित लोड के बाद वजन बढ़ने पर यह रॉड दो हिस्सों में बंट जाता है और सुसाइड को रोका जा सकता है। दरअसल, एंटी सुसाइड फैन रॉड या स्मार्ट फैन रॉड दो हिस्सों में बंटा हुआ है, जिन्हें एक दूसरे एक स्प्रिंग की मदद से जोड़ा गया है। लोड बढ़ने पर दोनों हिस्से एक दूसरे अलग हो जाते हैं और स्प्रिंग की वजह से फैन नीचे नहीं गिरता है। इससे आत्महत्या को तो रोका ही जाता है। साथ ही यह फैन को किसी के ऊपर नहीं गिरने देता।
एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करते हुए शरद आसानी ने यह प्रोडक्ट बनाया है। वो अपनी नौकरी से रिटायर होने के बाद इस पर काम करना चाहते थे, लेकिन इसके पहले ही उन्होंने इसे लॉन्च कर दिया। शरद ने बताया कि साल National Records Bureau (ळणई) के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 मं करीब 57 लोगों ने पंखे से लटक कर आत्महत्या की है।