Shark Tank India: सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) अभी भी सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं है। शो पिछले महीने ही खत्म हो गया है, लेकिन अभी भी इसका चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस शो में कई युवाओं के आइडियाज को शार्क यानी शो के जजों से फंड भी मिले हैं। इस फंड से युवाओं को अपने स्टार्टअप को उड़ान भरने में सहायता मिली।
शो के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है। शो के कई जजों दिल खोलकर पैसे लगाए और एक निवेशक के तौर पर नई पीढ़ी के दिलों में राज कर रहे हैं। शो में नजर आने वाले अशनीर ग्रोवर इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन उन्होंने शो के दौरान एक कंटस्टेंट की क्लास लगा दी थी। इतना ही अन्य जज भी इस कंटस्टेंट के प्रति सख्त रहे।
अशनीर ने कॉन्टेस्टेंट को सिखाया सबक
शो के जज अश्नीर ग्रोवर कंटस्टेंट को लताड़ते नजर आ रहे हैं। जब कंटस्टेंट सभी जजों को अपना इंट्रो दिया और अपना इन्वेंशन दिखाया। लेकिन अशनीर को इस कंटस्टेंट को कुछ खास पसंद नहीं आया। ग्रोवर ने कहा कि उसकी पढ़ाई वेस्ट है। वो कुछ नहीं कर रहा है। अपनी जिंदगी बर्बाद करने में लगा हुआ है। कंटस्टेंट ने अपने आप साबित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उससे शो के जज नाराज ही दिखे। ग्रोवर ने कहा कि ये तू क्या बना रहा है, यह तो नेहरू प्लेस के फुटपाथ पर सिर्फ 15 रुपये में बिकता है। तूने जर्मन यूनिवर्सिटी से किसी की सीट बर्बाद कर दी है।
कंटस्टेंट ने दिया यह जवाब
वहीं इस पूरे मामले में कंटस्टेंट ने कहा कि उसने जर्मन में सिर्फ अय्याशी नहीं की है। कड़ी मेहनत की है। लेकिन अशनीर ग्रोवर और अनुपम मित्तल ने कंस्टेंट की जमकर क्लास ले ली।
हालांकि इस शो में एक जज ऐसे भी रहे, जिन्होंने कंस्टेंट का हौसला बढ़ाने की कोशिश की। लेंसकार्ट क फाउंडर पीयूष गोयल ने कंटस्टेंट को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि कंस्टेंट की जिंदगी काफी हद तक उनकी जिंदगी से मिलता-जुलता है। अभी आप अपने जीवन में आगे बहुत कुछ कर सकते हैं।