Get App

Sonam Kapoor Pregnant: मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस सोनम कपूर, करीना कपूर खान ने शुरू की ये खास प्लानिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने सोमवार को बताया कि वह अपने पहले बच्चे मां बनने वाली हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2022 पर 4:40 PM
Sonam Kapoor Pregnant: मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस सोनम कपूर, करीना कपूर खान ने शुरू की ये खास प्लानिंग
सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर जल्द ही अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं। अभिनेत्री ने अपने पति आनंद अहूजा (Anand Ahuja) के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है।

सोनम की इस खुशखबरी की घोषणा के बाद तमाम बॉलीवुड सिलेब्स भी खुशी जता रहे हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं। करीना कपूर खान, एकता कपूर, अनन्या पांडे, खुशी कपूर, जैकलीन फर्नांडीस, अनुशाल कपूर, वाणी कपूर, शनाया कपूर सहित तमाम अन्य सिलेब्रिटीज ने सोनम और आनंद को शुभकामनाएं दीं।

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोनम के पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में लिखा, 'Wohoooooooo... तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं। बच्चों को साथ खेलते देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है।' उम्मीद करते हैं अगस्त-सितंबर तक सोनम और आनंद के घर किलकार‍ियां गूंजने लगेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें