Credit Cards

Squid Game Season 3: खत्म हुआ इंतजार! नेटफ्लिक्स ने अनाउंस की 'स्क्विड गेम 3' की रिलीज डेट, पोस्टर से खुला कहानी का राज

Squid Game Season 3: स्क्विड गेम के तीसरे सीजन का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। अब फिल्म के मेकर्स ने इस इंतजार को खत्म करते हुए मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ये शो इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 9:23 PM
Story continues below Advertisement
Squid Game Season 3: डेट के खुलासा करने के साथ ही मेकर्स ने सीरीज के मुख्य किरदार की फोटो शेयर की है

Squid Game Season 3:  स्क्विड गेम के दूसरे सीजन के बाद से ही दर्शकों को इसके 'स्क्विड गेम सीजन 3' का इंतजार था। फिल्म के मेकर्स ने इस दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। सीरीज का अगला सीजन नेटफ्लिक्स पर 27 जून 2025 से स्ट्रीम होगा। डेट के खुलासा करने के साथ ही मेकर्स ने सीरीज के मुख्य किरदार की फोटो शेयर की है।

शेयर किए गए फोटो में प्लेयर 456 (ली जंग-जे) एक बिस्तर पर हथकड़ी से बंधा हुआ दिखाया गया है। इसके अवाला फोटो में जीवित बचे हुए खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार का सीजन काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है।

कहां खत्म हुई थी सीरीज


तीन सालों के इंतजार के बाद पिछले साल क्रिसमस के मौके पर स्क्विड गेम का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था। सीरीज के दूसरे सीजन के आखिरी एपिसोड में गि-हुन ने अपने सबसे अच्छे दोस्त पार्क जंग-बे को मरते हुए देखा था। हालांकि, दर्शकों को यह जानकर खुशी होगी कि खिलाड़ी 456 फ्रंट मैन के साथ मुठभेड़ में बच गया था। तस्वीरों से पता चलता है कि असफल विद्रोह के बाद बाकी बचे खिलाड़ियों के लिए अगली चुनौती जल्द ही शुरू होने वाली है।

कहां से शुरू होगी सीजन 3

नेटफ्लिक्स टुडम के मुताबिक, सीजन 2 के में आखिरी एपिसोड में हुए चौंकाने वाले खुलासे के बाद की कहानी सीजन 3 में दिखाई जाएगी। सीरीज वहीं से शुरू होगा जहां पर यह खत्म हुआ था। इसमें यह भी बताया गया है कि आगामी सीजन "गि-हुन (ली जंग-जे) आगे के विकल्पों की खोज रखना जारी रखेगा" ह्वांग डोंग-ह्युक के डायरेक्शन में बना स्क्विड गेम सीजन 3 में वाई हा-जुन, यिम सी-वान, कांग हा-न्यूल, ली जिन-यूके, चाए कुक-ही, ली डेविड और रोह जे-वोन मुख्य भूमिका है।

'नाम नहीं जानता, तो बुलाया क्यों...' सलमान खान को लेकर ये क्या बोल गए Ashneer Grover, वीडियो वायरल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।