Sridevi: जब श्रीदेवी से मिलने के लिए जज ने एक्ट्रेस को भेजा था समन, वकील माजिद मेमन शेयर किया ये दिलचस्प किस्सा

Sridevi: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने करियर में कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया और साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाई। हाल ही में मशहूर वकील माजिद मेमन ने बताया कि उनके स्टारडम का ऐसा असर था कि एक मजिस्ट्रेट ने एक बार सिर्फ उन्हें देखने के लिए कोर्ट में बुलाया था

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 8:27 AM
Story continues below Advertisement
Sridevi: वरिष्ठ वकील माजिद मेमन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रीदेवी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया

Sridevi: भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का हर कोई दीवाना था। श्रीदेवी ने अपने करियर के दौरान अगल-अगल भाषाओं में कई फिल्मों में काम किया था। श्रीदेवी बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की भी बड़ी स्टार थीं। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के स्टारडम के आगे बड़े-बड़े स्टार भी फीके लगते थे। उस दौर में हर कोई एक्ट्रेस का दीवाना था और उनकी एक झलक देखना चाहते थे।

मशहूर एडवोकेट माजिद मेमन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रीदेवी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब श्रीदेवी अपने करियर के शिखर पर थीं, तब एक मजिस्ट्रेट ने उन्हें कोर्ट में बुलाने का आदेश सिर्फ इसलिए दिया क्योंकि वह उन्हें सामने से देखना चाहते थे।

मजिस्ट्रेट ने श्रीदेवी को बुलाया कोर्ट


हाल ही में जारी अपनी आत्मकथा "माई मेमॉयर्स" में माजिद मेमन बॉलीवुड की कई कहानियां साझा की हैं। मशहूर एडवोकेट माजिद मेमन ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में श्रीदेवी से जुड़ा एक रोचक किस्सा शेयर किया, जिसे उन्होंने अपनी किताब में शामिल नहीं किया है। माजिद मेमन ने बताया, "एक बार मजिस्ट्रेट ने श्रीदेवी को कोर्ट में बुलाया, लेकिन इसकी वजह कानूनी नहीं थी। मजिस्ट्रेट सिर्फ उनसे पर्सनल तौर पर मिलना चाहते थे।"

मशहूर एडवोकेट ने आगे कहा, "मैं एक बार श्रीदेवी का एक केस लड़ रहा था। उस वक्त वह अपने करियर के शिखर पर थीं और हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब था। यहां तक कि जज भी उनसे मिलने के लिए काफी एक्साइटेड थे। मैंने कोर्ट में उनकी उपस्थिति से छूट की मांग की, लेकिन जज ने इसे खारिज कर दिया और उनकी मौजूदगी जरूरी कर दी। जब वह कोर्ट पहुंचीं तो उनको देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई, जिनको संभालना काफी मुश्किल हो गया था।"

बॉलीवुड से है गहरा संबंध

माजिद मेमन का बॉलीवुड से काफी गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने बताया, "मैं बचपन से ही बॉलीवुड के करीब रहा हूं। महेश भट्ट मेरे खास दोस्त हैं, और कॉलेज के दिनों से ही मैंने कई बड़े सितारों को जाना है। नौशाद साहब के घर पर अक्सर दिलीप कुमार और सुनील दत्त जैसे दिग्गजों से मुलाकात होती थी। यह सिलसिला वकालत की पढ़ाई के दौरान भी चलता रहा।" सीनियर एडवोकेट माजिद मेमन ने अपनी किताब "माई मेमॉयर्स" में शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर भरत शाह केस मामले में बात की है।

Pushpa 2 OTT Release: सिनेमाहॉल के बाद अब ओटीटी पर चलेगा 'पुष्पा 2' का राज, इस OTT पर जल्द होगा रिलीज!

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 28, 2025 8:20 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।