Sukesh Chandrashekhar: जैकलीन फर्नांडिस के बाद अब शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन से भी जुड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर के तार

सुकेश चंद्रशेखर मामले में कई और बॉलीवुड हस्तियां भी अब ED के रडार पर हैं

अपडेटेड Dec 19, 2021 पर 3:10 PM
Story continues below Advertisement
चंद्रशेखर ने ईडी की पूछताछ में इन बॉलीवुड हस्तियों के नाम लिए हैं

Sukesh Chandrashekhar Case: ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हर दिन बॉलीवुड हस्तियों के नए नाम सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) को ठग से कई महंगे गिफ्ट मिले। इस बीच यह भी पता चला है कि सुकेश कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों के संपर्क में था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) धोखेबाज और बहुरूपिए अपराधी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।

ईडी ने कहा है कि सुकेश से बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ संबंध रहे हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रशेखर ने ईडी की पूछताछ में इन बॉलीवुड हस्तियों के नाम लिए हैं।

शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन का लिया नाम


हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ईडी के अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे कि क्या ये बॉलीवुड हस्तियां ठगों के निशाने पर थीं या उनका सुकेश के साथ कोई संबंध है या नहीं। सुकेश ने कथित तौर पर ईडी को बताया कि वह श्रद्धा कपूर को 2015 से जानता है और यहां तक ​​कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के एक मामले में उनकी मदद भी की थी।

Kerala: केरल में 24 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या के बाद सियासी उबाल, इलाके में धारा 144 लागू

रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने यह भी दावा किया कि वह कार्तिक आर्यन अभिनीत अपनी अगली फिल्म 'कैप्टन इंडिया' (Captain India) का सह-निर्माण करने की योजना बना रहा था। इसके अलावा जब राज कुंद्रा एक पोर्न रैकेट मामले में जेल में थे, तब सुकेश ने कथित तौर पर कुंद्रा की सशर्त रिहाई के लिए शिल्पा शेट्टी से भी संपर्क किया था।

जैकलीन और नोरा को सुकेश चंद्रशेखर से मिली महंगी कारें

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी एवं अभिनेत्री लीना मारिया पॉल से लक्जरी गाड़ियां, फोन और अन्य महंगे गिफ्ट मिले। ईडी ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत में दाखिल आरोप-पत्र में यह जानकारी दी।

ईडी ने हाल ही में फर्नांडीज और फतेही से रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह द्वारा दायर एक मामले की जांच में पूछताछ की थी, जिसमें दावा किया गया था कि चंद्रशेखर ने सरकारी अधिकारी होने का दावा करते हुए उनसे 200 करोड़ रुपये की ठगी की थी।

Golden Temple: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या, सीएम चन्नी ने दिए जांच के आदेश, देखें वीडियो

चंद्रशेखर ने कथित तौर पर कहा था कि वह शिविंदर की जमानत करा सकता है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह के समक्ष दायर आरोप-पत्र में दावा किया गया है कि फर्नांडीज के बयान 30 अगस्त और 20 अक्टूबर को दर्ज किए गए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसे गुच्ची और शनेल से तीन डिजाइनर बैग, गुच्ची की दो जिम पोशाकें, लुई वुइटन के एक जोड़ी जूते, हीरे के दो जोड़ी झुमके और बहु-रंगीन बेशकीमती पत्थरों का एक ब्रेसलेट और दो हर्मेज ब्रेसलेट उपहार के रूप में मिले।

फतेही को BMW कार भेंट की थी

ईडी ने दावा किया कि उन्हें एक कार ‘मिनी कूपर’ भी मिली थी, जिसे उन्होंने लौटा दिया था। एजेंसी ने दावा किया कि चंद्रशेखर ने दिसंबर 2020 में फतेही को बीएमडब्ल्यू कार भेंट की थी और बाद में अन्य महंगी भेंट देने के अलावा 75 लाख रुपये दिए थे। अदालत ने इस महीने की शुरुआत में चंद्रशेखर, पॉल और छह अन्य के खिलाफ दायर आरोप-पत्र पर संज्ञान लिया था।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पहले चंद्रशेखर के खिलाफ रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह की पत्नी से 200 करोड़ रुपये ठगने का मामला दर्ज किया था। ईडी ने पुलिस FIR के आधार पर अपनी शिकायत दर्ज की। अदालत के सूत्रों के अनुसार, आरोप-पत्र लगभग 7,000 पन्ने का है। फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 19, 2021 3:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।