Kerala: केरल में 24 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या के बाद सियासी उबाल, इलाके में धारा 144 लागू

मुख्यमंत्री ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

अपडेटेड Dec 19, 2021 पर 2:16 PM
Story continues below Advertisement
अलाप्पुझा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है

केरल के तटीय अलप्पुझा (Alappuzha district of Kerala) जिले में दो पार्टी के नेताओं की हत्या कर दी गई। इनमें एक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के नेता, जबकि दूसरे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता थे। 24 घंटे के अंदर बैक टू बैक दो नेताओं की हत्या ने जिले में सनसनी पैदा कर दी है। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है।

जिले के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि एसडीपीआई के प्रदेश सचिव की हत्या के बाद करीब 12 घंटे बाद बीजेपी के एक नेता की हत्या कर दी गई। इसके बाद रविवार को पूरे अलाप्पुझा जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (Section 144 under CrPC) की धारा 144 लागू कर दी गई।

Golden Temple: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या, सीएम चन्नी ने दिए जांच के आदेश, देखें वीडियो


केरल में एसडीपीआई के प्रदेश सचिव के एस शान पर शनिवार की रात घर लौटते समय बेरहमी से हमला किया गया। शान की पार्टी एसडीपीआई ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का हाथ है। पुलिस ने बताया कि शान ने आधी रात के करीब कोच्चि के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि इसके कुछ घंटों बाद रविवार सुबह कुछ हमलावरों ने बीजेपी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवास के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस को संदेह है कि शान की हत्या के प्रतिशोध में श्रीनिवास पर घातक हमला किया गया। श्रीनिवास बीजेपी प्रदेश समिति के सदस्य भी थे।

पुलिस ने बताया कि एसडीपीआई नेता जब घर लौट रहे थे तभी एक कार ने उनकी मोटरसायकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जैसे ही वह गिरे हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की जिससे उनकी मौत हो गई। भाजपा नेता की हत्या के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

उधर, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपराधियों के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया है, जो सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, विपक्ष के नेताओं ने घटना के पीछे सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने की बात कही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।