The Kashmir Files: उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 'द कश्मीर फाइल्स' को किया टैक्स-फ्री, अब तक इन 7 BJP शासित राज्यों ने किया टैक्स फ्री का ऐलान
गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, त्रिपुरा, गोवा और हरियाणा सहित अब तक बीजेपी शासित सात राज्यों ने विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है
The Kashmir Files पूरे देश में खूब वाहवाही बटोर रही है
कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार एवं पलायन पर आधारित बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की हालिया फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पूरे देश में खूब वाहवाही बटोर रही है। कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार के मुद्दे पर बनी द कश्मीर फाइल्स को देशभर में लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले हफ्ते शुक्रवार (11 मार्च) को रिलीज हुई इस फिल्म को बीजेपी शासित कई राज्यों में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है।
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स-फ्री करने वाले बीजेपी शासित राज्यों की ताजा लिस्ट में मंगलवार को उत्तर प्रदेश का नाम भी शामिल हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश में #TheKashmirFiles फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है।"
यूपी के अलावा त्रिपुरा, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गोवा की बीजेपी शासित सरकारों ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। यानि अब तक फिल्म को सात राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। किसी फिल्म के किसी राज्य में टैक्स फ्री होने का मतलब होता है कि संबंधित राज्य उस फिल्म की टिकट की बिक्री पर अपने हिस्से का जीएसटी नहीं वसूलेगा।
बीजेपी शासित ये राज्य कर चुके हैं टैक्स फ्री का ऐलान
कर्नाटक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को द कश्मीर फाइल्स फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। बोम्मई ने ट्वीट किया, “कश्मीरी पंडितों को उनके गृह क्षेत्र से निकालने की मार्मिक कथा को ईमानदारी से पर्दे पर दिखाने के लिए विवेक अग्निहोत्री को बधाई। फिल्म के समर्थन और लोगों को इसे देखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हम इसे कर्नाटक में टैक्स-फ्री करेंगे।”
मध्य प्रदेश
कर्नाटक के अलावा फिल्म को बीजेपी नीत मध्यप्रदेश सरकार ने भी राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी हिंदुओं द्वारा 1990 के दशक में सामना किए गए दर्द, पीड़ा, संघर्ष और मानसिक आघात का दिल को झकझोर देने वाला वर्णन किया गया है।
उन्होंने कहा कि फिल्म को अधिक से अधिक लोगों को देखने की जरुरत है। इसलिए हमने इसे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। चौहान ने इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं।
गुजरात
इसके अलावा गुजरात सरकार ने भी रविवार को फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने एक ट्वीट में कहा कि 11 मार्च को प्रदर्शित हुई को फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया है।
हरियाणा
वहीं, हरियाणा सरकार ने भी फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को खुद द कश्मीर फाइल्स देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम ने ट्वीट कर कहा, "आज फिल्म को थिएटर में देखा। हरियाणा सरकार ने फिल्म कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किया है, ताकि हमारी वर्तमान पीढ़ी भी इस जीवंत फिल्म को देखे और समझे।"
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "1990 में कश्मीर घाटी में जो मानवीय त्रासदी हुई थी, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' उसका सजीव और मार्मिक चित्रण है। मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने लंबे अरसे तक जम्मू-कश्मीर में संगठन के लिए काम किया है, वहां के लोगों की पीड़ा और हालातों को करीब से देखा और समझा है।"
गोवा
इसके अलावा गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी द कश्मीर फाइल्स का समर्थन करते हुए कहा कि इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि फिल्म को राज्य में जितना संभव होगा, उतनी स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा।
दोपहर के समय प्रमोद सावंत, उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत और गोवा बीजेपी अध्यक्ष सदानंद शेत तनावडे ने राज्य की राजधानी पणजी में आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सावंत ने कश्मीर में 1990 में हुईं घटनाओं की निंदा की और कश्मीरी हिंदुओं एवं कश्मीर की समस्त जनता पर अत्याचार के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाए गए इन ऐतिहासिक तथ्यों से प्रत्येक युवा और देशवासी को रूबरू होना चाहिए। सावंत ने घोषणा की कि फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया जाएगा।
त्रिपुरा
त्रिपुरा सरकार ने भी घाटी में आतंकवाद की शुरुआत के दौरान कश्मीरी पंडितों की पीड़ा पर आधारित फिल्म देखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब ने सोमवार को लोगों से विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म देखने की अपील की
बता दें कि यह फिल्म कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या और उनके पलायन पर आधारित है तथा इसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। इस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल हैं। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर बनी यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी एवं मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।