The Sabarmati Report: अपनी रिलीज के बाद से ही द साबरमती रिपोर्ट फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को देश भर के दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई प्रमुख मंत्रियों ने भी इसकी काफी तारीफ की है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार ने पूरे राज्य में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया है।
AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में मंगलवार को मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि फिल्म साबरमती को देखने राज्य के सभी सांसद और विधायक जाएंगे।
गोधरा घटना पर आधारित है ये फिल्म
धीरज सरना द्वारा निर्देशित साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी, 2002 की विनाशकारी गोधरा घटना पर आधारित है। जब गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगा दी गई थी, जिससे अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद पूरे गुजरात में हिंसक दंगें शुरू हो गए थे। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्नाकी मुख्य भूमिका में है।
साबरमती रिपोर्ट को देश भर से काफी प्यार मिल रहा है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। शुक्रवार को फिल्म ने 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं विकेंड की बात करें तो शनिवार को फिल्म ने 2.62 करोड़ रुपये की और रविवार को 3.74 करोड़ रुपये की कमाई की। दर्शक इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
पीएम ने भी की थी फिल्म की तारीफ
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान इस फिल्म पर गया था। पीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म साबरमती रिपोर्ट के बारे में लिखते हुए कहा,"आपने अच्छी बात कही। यह अच्छा है कि यह सच्चाई सबके सामने आ रही है, और वह भी एक ऐसे माध्यम से जिससे आम लोग इसको देख सकते हैं। कोई भी फर्जी कहानी एक सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार तथ्य हमेशा सबके सामने आते हैं!"