Credit Cards

National Cinema Day: ₹99 में मूवी टिकट का जमकर ​लिया गया फायदा, ₹18 करोड़ तक की हुई कमाई

नेशनल सिनेमा डे पर केवल 99 रुपये में मूवी टिकट ऑफर की जा रही थी। इस ऑफर का लोगों ने जमकर फायदा उठाया। दर्शकों की संख्या सामान्य से तीन गुना ज्यादा रही। आखिरी बार पूरे भारत में एक साथ इतने मूवी लवर्स सिनेमाघरों में शाहरुख खान की जवान रिलीज होने के पहले सप्ताह में देखे गए थे। जवान अपने छठे हफ्ते में भी जबरदस्त छाप छोड़ रही है

अपडेटेड Oct 15, 2023 पर 8:06 AM
Story continues below Advertisement
अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज ने 13 अक्टूबर को 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाए।

13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) के मौके पर सिनेमाघरों को जमकर कमाई हुई। 5 सप्ताह पहले रिलीज हुई जवान हो, या फिर नई आई मिशन रानीगंज, हर फिल्म के शो हाउसफुल रहे। नेशनल सिनेमा डे पर केवल 99 रुपये में मूवी टिकट ऑफर की जा रही थी। इस ऑफर का लोगों ने जमकर फायदा उठाया। जवान, फुकरे 3, मिशन रानीगंज, केवल इन तीन बड़ी फिल्मों से 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई। अन्य फिल्मों जैसे थैंक यू फॉर कमिंग, गदर 2, दोनों, ओह माय गॉड 2, नई रिलीज धक धक से कमाई 2-3 करोड़ रुपये के बीच रही।

दर्शकों की बात करें इनकी संख्या सामान्य से तीन गुना ज्यादा रही। आखिरी बार पूरे भारत में एक साथ इतने मूवी लवर्स सिनेमाघरों में शाहरुख खान की जवान रिलीज होने के पहले सप्ताह में देखे गए थे। जवान अपने छठे हफ्ते में भी जबरदस्त छाप छोड़ रही है। अनुमान है कि फिल्म ने शुक्रवार को 5 करोड़ रुपये की कमाई की। गुरुवार को फिल्म ने 77 लाख रुपये की कमाई की थी। इससे फिल्म की कुल कमाई 634.63 करोड़ रुपये हो गई है।

100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है फुकरे 3


अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) ने 13 अक्टूबर को 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाए। फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा है और एक बड़ी संख्या में दर्शकों ने भी इसे पसंद किया है। इस फिल्म की कमाई अब 23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इस बीच फुकरे 3, 95 करोड़ रुपये की कमाई की ओर अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। हो सकता है कि यह 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर ले। अपने तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 5.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अभी इस फिल्म की कमाई 86.39 करोड़ रुपये पर है।

नोट: सभी कलेक्शन, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन सोर्सेज के हवाले से हैं। अंतिम आंकड़े आना बाकी है।

Delta Corp को मिला ₹6,384 करोड़ का एक और टैक्स नोटिस, कुल टैक्स देनदारी 23,206 करोड़ पर पहुंची

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।