बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का टीजर बुधवार 24 अगस्त को जारी किया गया। विक्रम वेधा इसी नाम से बनी एक तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है। फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें है। खासकर यह देखते हुए कि इसकी मूल तमिल फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और दूसरा इसमें ऋतिक और सैफ अली जैसे बड़े स्टार्स परदे एक साथ दिखेंगे।
फिल्म में सैफ अली खान जहां एक पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका में हैं, वहीं ऋतिक रोशन ने एक कुख्यात गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभाई है। ऋतिक रोशन की पिछली तीन फिल्मों ने 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। यह देखते हुए फिल्म निर्माताओं और प्रशंसकों को विक्रम वेधा से बहुत उम्मीदें हैं।
ऋतिक रोशन की बॉक्स ऑफिस पर रिलीज पिछली फिल्म 'सुपर-30 (Super 30)' थी, जिसने 146.94 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं उसी साल रिलीज हुई वॉर (War) ने 317.91 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि 2017 में आई उनकी फिल्म काबिल ( Kaabil) ने बॉक्स ऑफिस पर 103.84 रुपये का कलेक्शन किया था।
तमिल विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई थी और इसमें आर माधवन (R Madhavan) और विजय सेतुपति ( Vijay Sethupathi) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म ने 60 करोड़ रुपये कमाए थे।
सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के अलावा, हिंदी रीमेक में राधिका आप्टे, रोहित सराफ और सत्यदीप मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन पुष्कर और गायत्री की डायरेक्टर जोड़ी ने किया है और यह सिनेमाघरों में 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
विक्रम वेधा के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर रिलीज होते ही यह रैंक-1 ट्रेडिंग वीडियो बन गया है। 11 घंटों में अभी तक इस वीडियो को 97 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और करीब सवा 8 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है।
विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के टीजर को आप नीचे देख सकते हैं-