दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने फैन्स को गुड न्यूज दी है। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटे को जन्म दिया है। विराट कोहली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर यह जानकारी दी। विराट कोहली ने अपने बेटे का नाम अकाय (Akaay) बताया है। कोहली के मुताबिक अकाय का जन्म बीते 15 फरवरी को हुआ है। अनुष्का ने वामिका (Vamika) के बाद अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।
Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
विराट कोहली ने अपने पोस्ट में कहा, "बेहद खुशी और पूरे दिल से प्यार के साथ आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बच्चे अकाय (Akaay) और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है!" उन्होंने आगे कहा, "हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी निजता का सम्मान करें।"
कई दिनों से छुट्टी पर थे विराट कोहली
बता दें कि विराट कोहली पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। वे निजी कारणों का हवाला देकर छुट्टी पर थे। इसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी नहीं चुना गया है। उन्होंने किन कारणों से छुट्टी ली है, इसे लेकर अब तक कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, अब यह स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने इसलिए छुट्टी ली, क्योंकि वे एक बार फिर पिता बनने वाले थे। पहले यह खबर थी कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में वे पहले दो मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे, लेकिन बाकी तीन मैच में खेलेंगे। हालांकि, बाद में यह खबर आई की वे बाकी तीन मैंचों में भी निजी कारणों से उपलब्ध नहीं रहेंगे। कोहली और अनुष्का शर्मा 2017 में शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने 11 जनवरी 2021 को अपनी बेटी वामिका का तीसरा जन्मदिन मनाया।